वयोवृद्ध नेता मोतीलाल के निधन पर कांग्रेसजनों में शोक की लहर,तीन दिन का शोक घोषित
नई दिल्ली/देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, देहरादून में मोतीलाल वोरा जी के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ नेतागणों व कांग्रेसजनों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। शोक सभा के उपरांत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने कहा है कि उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री मोतीलाल वोरा जी के आकस्मिक निधन के मद्देनजर दिनांक 21 एवं 22 दिसम्बर, 2020 को आयोजित सभी कार्यक्रम स्थगित करते हुए तीन दिन का शोक घोषित किया गया है। और आज दिनांक 22 दिसम्बर को आयोजित पत्रकार वार्ता भी स्थगित कर दी गई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोतीलाल वोरा के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि वोरा जी एक सच्चे कांग्रेस नेता और बेहतरीन इंसान थे, उनकी कमी हमेशा खलेगी। राहुल ने कहा कि उनके संवेदनाएं शोक संतृप्त परिवार के साथ हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया है. पीएमओ से जारी ट्वीट के मुताबिक, उन्होंने शोक संदेश में कहा, वोरा जी कांग्रेस के सबसे वरिष्ठतम नेताओं में से थे। राजनीतिक करियर में उनके पास लंबा प्रशासनिक और सांगठनिक अनुभव था। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी वोरा के निधन पर शोक प्रकट किया. उन्होंने कहा कि वोरा जी के निधन से कांग्रेस पार्टी के हर एक नेता, हर एक कार्यकर्ता को व्यक्तिगत तौर पर दुःख महसूस हो रहा है। वोरा जी कांग्रेस की विचारधारा के प्रति निष्ठा, समर्पण और धैर्य के प्रतीक थे। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। वयोवृद्ध नेता मोतीलाल वोरा का सोमवार को 93 साल की उम्र में निधन हो गया है। मोतीलाल वोरा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके है. वह 26 मई 1993 से 3 मई 1966 तक उत्तर प्रदेश के राज्यपाल भी रहे। मोतीलाल वोरा का जन्म 20 दिसंबर 1928 को राजस्थान के नागौर जिले में हुआ था। एक दिन पहले ही उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया था।