बड़ी खबर..मेयर रामपाल सिंह के लिखित आश्वासन के बाद काम पर लौटे सफाई कर्मी

0

रूद्रपुर(दर्पण संवाददाता)। सफाई कर्मियों की पिछले एक सप्ताह से चल रही हड़ताल आज मेयर रामपाल सिंह के लिखित आश्वासन के बाद समाप्त हो गयी। छह सूत्रीय मांगों को लेकर नगर निगम के सफाई कर्मी पिछले एक सप्ताह से हड़ताल पर थे। जिसके चलते शहर की सफाई व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गयी थी। सफाई कर्मियों से कई दौर की वार्ता के बावजूद कोई निष्कर्ष नहीं निकला था। मेयर रामपाल सिंह सफाई कर्मियों की हड़ताल को समाप्त करने के लिए लगातार प्रयास में जुटे हुए थे। आखिरकार उनके आश्वासन पर सफाई कर्मी मान गये और उन्होंने हड़ताल खत्म कर दी। मेयर की मध्यस्थता में सफाई कर्मियों के साथ ही वार्ता के दौरान सफाई कर्मियों की अधिकांश मांगों पर सहमति बन गयी।मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि आउटसोर्स के माध्यम से कार्यरत जिन पर्यावरण मित्रों के ई0पी0एफ0 खाते में पैसा जमा न होने की बात यूनियन द्वारा उठाई गई है। इस सन्दर्भ में मै. कोर्णाक ग्लोबल सर्विसिस, रूद्रपुर के पत्र दिनांक 18.12.2020 द्वारा अवगत कराया गया है कि माह नवम्बर 2020 तक सभी पर्यावरण मित्रों एवं अन्य कार्मिकों का ईपीएफ जमा किया गया है, जिसका चालान आॅनलाइन निकाला गया है। इस सम्बन्ध में यूनियन के पदाधिकारीयों को वरिष्ठ वित्त अधिकारी एवं सहायक नगर आयुक्त के समक्ष भी स्थिति स्पष्ट की जा चुकी है। जिन श्रमिकों की आई0डी0 एवं पासवर्ड बना रखा है, उनका आॅनलाइन अवलोकन किया जा सकता है।मेयर ने कहा पुरानी पेंशन को नई पेंशन योजना में मृतक के परिवार को पारिवारिक पेंशन ग्रेज्युटी भुगतान से सम्बन्धित 9 प्रकरण लंबित हैं जिसमें स्व. सैम्बिल, छोटे, राजन, रामचन्द्र, भोला एवं गोदन लाल के प्रस्तावों को स्वीकृति हेतु आयुक्त कुमाऊँ मण्डल नैनीताल को 19 दिसम्बर 2020 को प्रेषित किया गया है। स्व. हरीश के प्रस्ताव को स्वीकृति हेतु निदेशक, लेखा परीक्षक (आडिट) को 19 दिसम्बर 2020 को प्रेषित कर दिया गया है। इसके अलावा स्व. जगदीश एवं पूरन के प्रस्ताव स्वीकृति हेतु आयुक्त कुमाऊँ मण्डल नैनीताल को आज प्रेषित किये गए हैं। इस सम्बन्ध में स्वीकृति हेतु कार्यवाही गतिमान है।मेयर रामपाल ने बताया कि सफाई कर्मियों की तीसरी मांग के अंतर्गत वरिष्ठ वित्त अधिकारी को 15 दिवस के भीतर प्रकरण का निस्तारण करने हेतु निर्देश दिया गया है इस सम्बन्ध में यदि कोई पत्रावली निदेशालय / कमिश्नरी के स्तर पर लंबित हों तो उनके शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।मेयर रामपाल ने सफाई कर्मियों की मांग पर मोहल्ला स्वच्छता समिति के द्वारा पर्यावरण मित्रों को रखे जाने की मांग के सम्बन्ध में सफाई निरीक्षक अमित नेगी, सफाई निरीक्षक, नगर निगम, रूद्रपुर को प्रत्येक वार्ड में एक सप्ताह के भीतर मोहल्ला स्वच्छता समिति के गठन हेतु निर्देशित किया। साथ ही अमित नेगी ने इस सम्बंध में वार्ड सुपरवाइजरों को तुरंत दिशा निर्देश जारी कर दिये। वर्ष 2018 में नियमित हुए पर्यावरण मित्रों के पी0एफ0 काटे जाने की मांग के सम्बन्ध में मेयर रामपाल ने वरिष्ठ वित्त अधिकारी तथा सहायक नगर आयुक्त को प्रत्येक वार्ड सुपरवाइजर के माध्यम से सम्बन्धित पर्यावरण मित्रों के एन0पी0एस0 खाते खुलवाने के निर्देश दिये। सफाई कर्मियों की छठी मांग 2 पर्यावरण मित्रों के नियमितिकरण की थी। इस पर निर्णय लिया गया कि उक्त प्रकरण पर नगर आयुक्त द्वारा पत्रावली का अध्ययन करने के पश्चात आवश्यक कार्यवाही हेतु निदेशालय से पत्राचार किया जायेगा। आवश्यक होने पर कोई भी नियमित पर्यावरण मित्र निदेशालय/शासन स्तर से व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर कार्य करवा सकते हैं, जिस पर टीए/डीए अनुमन्य होगा। वार्ता के दौरान मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि सफाई कर्मी नगर निगम का अभिन्न अंग है। उनके बिना नगर निगम अधूरा है। उन्होनंे कहा कि सफाई कर्मियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। उनके स्तर से जो भी संभव होगा सफाई कर्मियों के उत्थान के लिए किया जायेगा। मेयर के आश्वासन पर सफाई कर्मियों ने हड़ताल समाप्त करने का ऐलान किया। इस दौरान नगर आयुक्त रिंकू बिष्ट, सहायक नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी, सफाई निरीक्षक अमित नेगी, वरिष्ठ वित्त अधिकारी बची राम आर्या, देवभूमि उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी संघ, रूद्रपुर के अध्यक्ष सुनील रोतकी, महामंत्री मनोज कुमार, उपाध्यक्ष रनजीत, सोनू मुल्तानी, मुकेश राजोरिया, राजू पहलवान, राजीव, सुनील राजोरिया, राजपाल, सुनील कुमार सहित समस्त पर्यावरण मित्र उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.