सीएम के संपर्क में आये कई अधिकारी, मुख्य सचिव आईसोलेट

0

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आते ही नौकरशाही में हड़कंप है। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने को मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में मौजूद मुख्य सचिव ओमप्रकाश समेत तमाम अधिकारियों को होम आइसोलेशन में जाना पड़ा है। इन सभी अधिकारियों समेत मुख्यमंत्री के संपर्क में आने वाले 25 व्यत्तिफयों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए। मुख्यमंत्री और उनके परिवार के दो सदस्यों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इससे सरकार और नौकरशाही सकते में है। प्रदेश में इन दिनों कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढने से सरकार के माथे पर बल पड़े हैं। मंत्री और आला अधिकारी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। बीते दिनों स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर कोविड-19 की समीक्षा बैठक ली। बैठक में मुख्य सचिव ओमप्रकाश, प्रभारी सचिव एसए मुरुगेशन, अपर सचिव युगल किशोर पंत, डीआइजी रि(िम अग्रवाल समेत कई अधिकारी शामिल हुए। मुख्यमंत्री की जांच रिपोर्ट के बाद अब ये इन सभी अधिकारियों को होम आइसोलेशन में जाना पड़ा है। साथ ही कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने आइसोलेशन की पुष्टि की। उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट शनिवार को आएगी। ऐसे लिए गए तकरीबन 25 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। विधानसभा सत्र के मौके पर तमाम अधिकारी तैयारी में जुटे हैं। ऐसे मौके पर कोरोना के कहर का डर साफ देखा जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री रावत के आत्मबल, जीवटता, जुझारूपन एवं धैर्य से पूरक व्यत्तिफत्व के समक्ष कोरोना संक्रमण का परास्त होना निश्चित है। उन्होंने कहा कि बाबा केदारनाथ के आशीर्वाद से रावत शीघ्र स्वस्थ होकर पुनः जनसेवा के कार्यों में सक्रिय होंगे।इधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने भी मुख्यमंत्री के कोरोना से शीघ्र उबरने और स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शीघ्र ही कोरोना को मात देकर आमजनता के बीच पूर्व की भांति जाएंगे और अधिक ऊर्जा के साथ विकास कार्यों को गति देने के साथ ही सेवा में जुट जाएंगे।विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री के कोरोना संक्रमित होने पर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल्द ही स्वस्थ होकर अपनी पुरानी ऊर्जा के साथ प्रदेश के विकास कार्यों और जनसेवा में जुटेंगे। मुख्यमंत्री को 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करनी थी, जिसे कोविड संक्रमण के कारण टालना पड़ा है। बकौल मुख्यमंत्री, उन्होंने 26 व 27 को अल्मोड़ा का कार्यक्रम बनाया था। 27 को उन्हें अल्मोड़ा से दिल्ली जाना था। 28 को वहां प्रधानमंत्री से मुलाकात थी। उसी दिन रक्षा मंत्री, परिवहन, वन एवं पर्यावरण, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिकता मंत्री समेत कई अन्य मंत्रियों से मुलाकात करनी थी। अब ये सारे कार्यक्रम दौरे नये साल में होंगे राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, मैं बाबा बदरी केदार से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करती हूं। मेरी प्रभु से कामना है कि आप शीघ्र स्वस्थ होकर पुनः जनसेवा के कार्यों में जुट जाएं। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी मुख्यमंत्री के कुशल क्षेम की कामना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.