माल्टा प्रतियोगिता में उमड़ी भीड़,शिवाजी तिवारी ने 46 और मीना बिष्ट ने 26 माल्टा खाए

0

पूर्व सीएम हरदा ने की अपीलः पहाड़ी वस्त्र और व्यंजन के साथ करें नये साल की शुरूआत
देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने राज्य के उत्पादों को बढ़ावा देने की मुहिम के बीच पहली बार देहरादून में माल्टा खाओ प्रतियोगिता आयोजित की साथ ही उत्तराखंडी व्यंजनों की दावत परोसकर सियासी हलचल तेज कर दी है। पूर्व निधारित माल्टा प्रतियोगिता कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए और हरदा का हौसला बढ़ाया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून स्थित आवास 18 ओल्ड मसूरी रोड देहरादून में श्रीमती दानी देवी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित माल्टा खाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पौड़ी मंडल, शामा, रमाणी, लोहाघाट, कनालीछीना, रौसाल, ओखलकांडा, भणज रुद्रप्रयाग व अल्मोड़ा का माल्टा के साथ-साथ, अल्मोड़ा की कण्डाली ;बिच्छूद्ध घास के पकौड़े, किच्छा, छुटमलपुर व लक्सर का गुड़, रेशम माजरी की मटर, काशीपुर के अमरुद, रायपुर की अरबी ;पिनालू के गुटके एवं दिव्या मशरूम गार्डन के मशरूम के पकौड़े प्रतिभागियों व मेहमानों को परोसे गये। माल्टा खाओ प्रतियोगिता में कुल 29 प्रतियोगियों ने भाग लिया। पुरुष वर्ग में प्रथम घोषित शिवाजी तिवारी ने तीन मिनट में 46 माल्टा खाए। पंकज ने इसी अवधि में 33 माल्टा खाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर रहे दिवाकर ने 32 माल्टा खाए। महिला वर्ग में तीन मिनट में 26 माल्टा खाने वाली मीना बिष्ट और उर्मिला थापा संयुत्तफ रूप से प्रथम घोषित की गईं। रेखा ढींगरा दूसरे और जसबीर कौर तीसरे स्थान पर रहीं। इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता हीरा सिंह बिष्ट, दिनेश अग्रवाल, विधायक मनोज रावत, पूर्व विधायक दिनेश अग्रवाल, प्रभुलाल बहुगुणा, मनमोहन मल्ल, नरेंद्र सिंह बिंद्रा, जोत सिंह बिष्ट, सतपाल ब्रहमचारी व गोदावरी थापली ने पहुंचकर पार्टी के भीतर एकजुटता का संदेश दिया। इन नेताओं ने पुरस्कार भी वितरित किए। ट्रेड यूनियन के पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर गायिका प्रियंका मेहरा ने अपनी प्रस्तुतियों से समा बांधा। इस मौके पर मीडिया से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य की भाजपा सरकार से पिछली कांग्रेस सरकार की तुलना भी की। उन्होंने कहा कि 2017 में उन्होंने सत्ता छोड़ी तो बेरोजगारी की दर 2.5 फीसद थी। अब यह बढ़कर 19.5 फीसद हो गई है। राज्य की आर्थिक स्थिति कोविड से और खराब हो चुकी है। डबल इंजन का लाभ आज तक नहीं मिल सका है। इतना ही नहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिये जनसहभागिता की जरूरत है। पूर्व सीएम ने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएम मोदी भी आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत लोकल फार वोकल की बात कहते है लेकिन उत्तराखंड सरकार माल्का का समर्थन मूल्य घोषित नहीं कर पायी जिससे प्रदेश के काश्तकारों को नुकसान उठाना पड़ रहा हैं। माल्टा और चूख नींबू को 60 रूपये किलो तक बेचा जा रहा है। पूर्व सीएम ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि नव वर्ष की शुरूआत पहाड़ी व्यंजनों और पहाड़ी वस्त्रों के साथ किया जायेगा। इस मुहिम से राज्य की भाजपा सरकार को भी जगाने का प्रयास किया जायेगा। हरीश रावत समर्थक विधायकों की ओर विधानसभा चुनाव में हरीश रावत को चेहरा घोषित करने के बाद से ही हरीश रावत और प्रीतम सिंह के बीच दूरी बढ़ने की चर्चायें तेज हो गई थी। लेकिन प्रीतम सिंह ने शुक्रवार को हरदा की माल्टा प्रतियोगिता में पहुंचकर इस चर्चा पर विराम लगा दिया। हरीश रावत ने कहा कि मंड़ुवा, झंगोरा, गहत, गलगल, माल्टा, नींबू सहित स्थानीय शिल्प,परिधान पर कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार का विशेष फोकस रहा है। मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति भवन तक झंगोरे की खीर पहुंच गई है। मुझे आशा है कि हमारे स्थानीय उत्पाद, शिल्प, परिधान को प्रोत्साहन देने में सभी लोगों का सहयोग मिलेगा। प्रतियोगिता में कुल 29 प्रतिभागी थे। विजेताओं को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, विधायक मनोज रावत, पूर्व विधायक राजकुमार, गरिमा दसौनी, प्रभुलाल बहुगुणा, मनमोहन मल्ल, नरेन्द्र सिंह बिंद्रा, जोत सिंह बिष्ट, सतपाल ब्रहमचारी, गोदावरी थापली आदि ने सम्मानित किया। गयिका प्रिंयका मेहरा ने गायिकी प्रस्तुत की। प्रतियोगिता का परिणाम पुरुष वर्ग में प्रथम स्थन पर रहे शिवाजी तिवारी, तीन मिनट में 46 माल्टे खाए। द्वितीय स्थान पर रहे पंकज, तीन मिनट में 33 माल्टे खाए और तृतीय स्थान पर रहे दिवाकर तीन मिनट में 32 माल्टे खाए। जबकि महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर मीना बिष्ट और उर्मिला थापा, तीन मिनट में 26 माल्टे खाए।द्वितीय स्थान पर रेखा डिंगरा, तीन मिनट में 25 माल्टे खाए। और तृतीय स्थान पर जसबीर कौर, तीन मिनट में 18 माल्टे खाए। वहीं हरीश रावत सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में प्रतियोगिता में पहुंचने वाले सभी प्रतिभागियों व मेहमानों का आभार व्यक्त किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.