देहरादून से बड़ी खबरः बालकृष्ण के साथ योगा करेंगे भाजपा और कांग्रेस के विधायक

0

विधानसभा परिसर में शीतकालीन सत्र से पहले योग का भव्य कार्यक्रम होगा
देहरादून। विश्वव्यापी कोरोना महामारी के बीच मानसून सत्र के बाद अब एक बार फिर आगामी 21 दिसम्बर से शुरू होने जा रहे तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र से पहले सभी विधायक गण योगाभ्यास करेंगे साथ ही कोरोना के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिये आम जनता को जागरूकता का संदेश देंगे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 2018 से विधानसभा में हर माह की 21 तारीऽ को योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के अनुसार इस बार पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने बताया कि शीतकालीन सत्र को देऽते हुए इस बार 21 दिसंबर को विधानसभा परिसर में योग का भव्य कार्यक्रम होगा। इस मौके पर आचार्य बालकृष्ण योग से संबंधित विषयों पर रोशनी डालेंगे। साथ 21 जून 2018 से चल रही योग श्रृंऽला में मौजूद रहे विधानसभा के कार्मिकों को सम्मानित भी करेंगे।उन्होंने बताया कि विधायकों से भी आग्रह किया गया है कि वे कार्यक्रम में शामिल होकर योगाभ्यास करें। काफी संख्या में विधायकों ने इस संबंध में सहमति भी दे दी है। विस परिसर में कार्यक्रम सुबह साढ़े नौ से साढ़े 10 बजे तक चलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.