बड़ी खबर…उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना संक्रमित
मुख्यमंत्री रावत का रूद्रपुर आगमन हुआ रद्द
देहरादून। उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत के कोरोना संक्रमित हो गये है। आगामी 21 दिसम्बर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र से पहले सीएम के कोरोना संक्रमित होने की खबर से सरकार में हड़कंप मच गया है। मुख्यमंत्री श्री रावत के कोरोना पाॅजिटिव होने से कल रूद्रपुर का दौरा निरस्त हो गया है। विदित हो कि प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल की नवनियुक्त कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह कल 19 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे आनन्दम वैंकट हाॅल रूद्रपुर में आयोजित हो रहा है, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शिरकत करने वाले थे। लेकिन श्री रावत के कोरोना पाॅजिटिव होने से अब उनका आना रद्द हो गया है। वहीं सोशल मीडिया पर प्रदेशवासियों के साथ ही कैबिनेट मंत्रियों व भाजपा विधायकों ने उनकी दीर्घायु की कामना करते हुए ईश्वर से शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर बाद प्रदेश के सीएम ने कोरोना संक्रमित होने की सूचना खुद ट्वीट कर दी है। उन्होंने सचिवालय, मुख्यमंत्री आवास समेत अन्य कार्यक्रमों में उनके संपर्क में आए लोगों से जांच करवाने को कहा है।बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिये गये है। सीएम अब पांच दिन डाक्टरों की निगरानी में होम आईसोलेशन में रहेंगे। गौर हो कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत स्वास्थ्य विभाग के साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण विभाग संभाल रहे है ऐसे में विभागीय कामकाज प्रभावित हो सकता है।