कृषि कानून और महंगाई के खिलाफ रूद्रपुर,रामनगर, काशीपुर में गरजे कांग्रेसी
रुद्रपुर/काशीपुर/रामनगर। जनपद में कांग्रेस नेताओं ने नये कृषि कानून और भाजपा द्वारा आयोजित किसान टैक्टर रैली के खिलाफ बृहस्पितिवार को सड़कों पर उतर आये और जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। हांलाकि इस दौरान पुलिस प्रशासन की टीम भी मौजूद रही लेकिन भाजपा और कांग्रेस के नेताओ का आमना सामना होने से टकराव की स्थिति पैदा हो गई। कांग्रेस के नेताओ ने भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन कर आक्रोश जताया।आज दर्जनों कांग्रेसी व किसान डट गए। कांग्रेसी नेता हिमांशु गाबा, संदीप चीमा, सुशील गाबा व अभिषेक शुक्ला अंशु के नेतृत्व में जुटे दर्जनों कांग्रेसियों ने भारतीय जनता पार्टी की किसान रैली को छलावा रैली करार देते हुए उसका जबरदस्त विरोध किया और इसे भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा विधायकों की ऐतिहासिक भूल करार देकर डी डी चोंक पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया।कांग्रेश प्रदेश महामंत्री हिमांशु गाबा ने कहा कि आज जो पूरे देश में किसान आंदोलनरत है हर क्षेत्र का किसान इन कृषि काले कानूनों का विरोध कर रहा है ।ऐसे में भाजपा के लोगों ने रुद्रपुर में रैली कर किसानों के घावों को कुरेद ने का कार्य किया है।पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा नें कहा कि भाजपा द्वारा अपने कैडर व कार्यकर्ताओं को लाकर यह दिखाया जा रहा है यह किसान हैं, यह केवल एक धोखा मात्र है । भाजपा ने यह रैली कर कृषि प्रधान तराई की धरती को कलंकित कर दिया है। भाजपा नेताओं ने यह जता दिया कि उनके लिए जनता की भलाई नहीं बल्कि उनका संगठन सर्वाेपरि है, इसलिए वह संगठन की गलत नीतियों को भी सही ठहराने की कुचेष्टा कर रहे हैं।युंका जिला अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला अंशु ने कहा कि इस रैली का आयोजन कर भाजपा के विधायकों ने ऐतिहासिक गलती कर दी है। जिस किसान का वोट लेकर वो जीते हैं, आज उन्होंने उन्हीं किसानों की पीठ पर छुरा घोंप दिया है । आने वाली पीढ़ियां उन्हें कतई माफ नहीं करेगी ।काॅन्ग्रेस जिला महासचिव सुशील गाबा ने कहा कि आज इस रैली पर मौजूद प्रत्येक भाजपा नेता हमेशा हमेशा के लिए किसान विरोधी कहलाए जाएंगे। तराई का एक एक किसान हमेशा इन नेताओं के चेहरे को अपने जेहन में रखेगा और किसान रैली आयोजित करने व उसके मंच पर अपने नेतागिरी चमकाने वाले प्रत्येक नेता को किसानों के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा। सभा का संचालन युंका विधानसभा अध्यक्ष विजय मंडल ने किया ।इस दौरान प्रदेश सचिव नंदलाल प्रसाद , पार्षद सचिन मुंजाल, पवन वर्मा, मनीष गोस्वामी, गौरव गांधी, विजय मंडल, ओंकार सिंह ढिल्लों, प्रदीप यादव, समरवीर सिंह सीटू, विकास विश्वास, चंद्रशेखर ओझा, नंदसेखर गाँगुली, लवली भाई, भुवन चंद्र अवस्थी, विशु गगनेजा, श्रवण गुप्ता, राकेश कुमार, संजय, अमर पाल, नंदकिशोर, हरपाल सिंह , आशीष यादव , अरुण सम्राट, राकेश चैधरी आदि मौजूद थे। काशीपुर- किसान विरोधी कानून को खत्म करने के लिए आज महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में चैती चैराहे पर विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान रूद्रपुर में सरकार के समर्थन में होने वाली रैली में शामिल होने वालों का कांग्रेसियों को काले झण्डे भी दिखायें। ज्ञातव्य है कि लगभग पखवाड़े भर पूर्व से केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल के विरोध में दिल्ली की सड़कों पर हाहाकार मची है। इसी को लेकर आज जिला मुख्यालय में जहां भाजपा कार्यकर्ता सरकार के समर्थन में रैली निकाल रहेे हैं वहीं कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। इसी क्रम में आज महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में चैती चैराहे की और रूख किया। यहां दर्जनों की तादाद में एकत्रित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए भाजपा की रैली में शामिल होने के लिए जा रहे जनप्रतिनिधियों को काले झंडे दिखाये, इसके साथ ही सरकार की नीतियों को लेकर आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य की भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। अपने उद्वोधन में महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कृषि बिल के विरोध में जहां देश का अन्नदाता किसान सड़कों पर है और पिछले 21 दिनों से सर्द मौसम की परवाह ना करते हुए दिल्ली के तमाम बाॅर्डर पर देश का किसान अपनी मांग सरकार तक र{ने के लिए शांतिपूर्वक तरीके से आवाज उठा रहा है लेकिन सरकार के नुमाइंदे किसानों के हक की लड़ाई को भेदभाव में दमनकारी नीतियों से आंदोलन को समाप्त करना चाहती है। देश का किसान और कांग्रेस पार्टी इसका {ुलकर विरोध करती है उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानो की हक की बात नहीं कर रही और किसानों की मांग पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है। पुतला दहन कार्यक्रम में इंदुमान, नितिन कौशिक, राशिद फारुकी, जफर मुन्ना, उपकार सिंह, प्रीत बम व तमाम किसान मौजूद रहे। रामनगर- बढ़ती महंगाई व रसोई गैस में की गई बेतहाशा बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी कर रानीखेत रोड पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर में मार्च निकालते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ कड़ा रोष व्यत्तफ कर रानीखेत रोड पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने बताया कि पिछले 15 दिन के भीतर सरकार द्वारा गैस के दामों में घ्100 की बढ़ोतरी की गई है जिससे महिलाओं की रसोई अब बंद होने की स्थिति में आ गई है इसके साथ ही पेट्रोल और डीजल के दाम भी 100 से ज्यादा पार होने की तैयारी में है उन्होंने कहा कि पूर्व में मसालों व अन्य खाद्य सामग्री के साथ ही सब्जी के दामों में भी बेतहाशा बढ़ोतरी होने के चलते गरीब जनता पूरी तरह बेहाल हो चुकी थी और आज रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी कर केंद्र सरकार ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है उन्होंने कहा कि सरकार इस बढ़ोतरी को शीघ्र वापस लें अन्यथा कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर इसका पुरजोर विरोध करेंगे उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले यदि उत्तफ चीजों में घ्2 की बढ़ोतरी भी हो जाती थी तो भाजपा के लोग सड़कों पर उतर कर हल्ला काटने के साथ ही प्रदर्शन करते थे लेकिन आज उनकी खुद सरकार सत्ता में है तो उसके बाद सरकार में शामिल लोग अपने आलीशान बंगलों में बैठकर आम जनता का उत्पीड़न करने के साथ ही महंगाई के नाम पर कमर तोड़ने पर मजबूर है उन्होंने कहा कि अब देश की जनता को अच्छे दिन की जरूरत नहीं है उनके पुराने दिन ही सरकार उन्हें वापस कर दे। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर इतनी कड़ाके की ठंड में किसान अपने आंदोलन पर अधिक है तो इस पर भी सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है उन्होंने कहा कि इसका परिणाम सरकार को भुगतना होगा और जनता के आगे सरकार को हर हाल में झुकना होगा। इस दौरान नगर अध्यक्ष दिनेश चंद्र हरबोला, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष देशबंधु रावत ,मालधन मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश ,अनिल अग्रवाल खुलासा, अतुल अग्रवाल, दिनेश लोहनी, सुमित शर्मा, नदीम कुरैशी, नजाकत अली, वीरेंद्र तिवारी, विनय पडालिया ,ममता आर्य, विमला आर्य ,सतेश्वरी रावत ,भुवन शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे। वहीं रामनगर में केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस के दामों में की गई वृ(ि के विरोध में महिला कांग्रेस व युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लखनपुर चुंगी में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया। महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष आशा बिष्ट व युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष गोपाल सिंह अधिकारी के नेतृत्व में एकत्रित कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला दहन करते हुए कहा कि आज रसोई गैस के दामों में की गई वृ(ि से इसका असर खास तौर पर महिलाओं पर पड़ेगा और बढ़ती महंगाई के कारण अब आम जनता को भी इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा उन्होंने सरकार से इस महंगाई को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि सरकार द्वारा की जा रही वृ(ि से जनता जहां एक ओर काफी आक्रोशित है तो वहीं जनता कभी माफ नहीं करेगी इस दौरान लोकेश पांडे, सलमान सलमानी, सुमित लोहनी, प्रशांत पांडे, अब्दुल रहमान ,हर्षवर्धन पांडे, पुष्पा बेलवाल, चंद्रा आर्य, जानकी पंत, गीता नगरकोटी, गीता बिष्ट, शांति देवी, बसंती देवी, चंद्रा खुल्बे सहित कई लोग मौजूद रहे।