उत्तराखंड स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी कोरोना पाॅजिटिव

0

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना का कहर मैदानी जिलों में ज्यादा बरप रहा है जिसका कारण लोगों की लापरवाही है। लापरवाही के कारण कोरोना का ग्राफ उत्तराखंड में तेजी से ऊपर जा रहा है। बीते दिनों एक दिन में 700 से ज्यादा मामले सामने आए वहीं बीते दिन 496 मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 83,502 तक पहुंच गया है। वहीं अब तक 1,372 कोरोना संक्रमितों की जान जा चुकी है। हालांकि मृतकों को कई अन्य गंभीर बिमारियां भी थी। वर्तमान में प्रदेश में 6,089 एक्टिव केस हैं। वहीं स्वास्थ्य महानिदेशक के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। उनका सैंपल कोरोना जांच के लिए मंगलवार सुबह लिया गया था। स्वास्थ्य सचिव को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उनकी कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। आम जनता से लेकर अब शासन के अधिकारियों तक कोरोना पहुंच गया है।लोगों को सतर्कता बरतने की जरुरत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.