उत्तराखंड में स्टिंग का माॅडल!! सीएम त्रिवेंद्र को सिसोदिया ने दी खुली चुनौती
जनसंवाद सम्मेलन में बोले सिसोदियाः केजरीवाल करेंगे सीएम प्रत्याशी की घोषणा,फ्री देंगे बिजली-पानी
हल्द्वानी(दर्पण ब्यूरो)। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी। आप की सरकार बनी तो मुफ्रत बिजली और पानी मुहैया कराया जाएगा। दिल्ली में पिछले साढ़े पांच सालों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली, रोजगार आदि क्षेत्रों में जिस तरह से काम हुआ, वह केजरीवाल माॅडल आफ गवर्नेस के रूप में सामने आया है। उत्तराखंड की जनता भी अब इसी तरह की गवर्नेस चाहती है।कुमाऊं भ्रमण कार्यक्रम के बीच शनिवार को हल्द्वानी में पत्रकारों से बातचीत में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में स्टिंग माडल आफ गवर्नेस है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व वर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के स्टिंग सामने आ चुके हैं। इस वजह से दोनों एक-दूसरे के खिलाफ चुप्पी साधे रहते हैं। स्टिंग आपरेशन वाले मुख्यमंत्री उत्तराखंड की शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि विकास के मुद्दों के लिए काम नहीं कर सकते हैं। यहां पर पांच ऐसे विकास भी नहीं हुए, जिन्हें मौजूदा मुख्यमंत्री गिना सकें। सिसोदिया ने सीएम त्रिवेंद्र रावत को चुनौती देते हुए कहा कि वह पांच ऐसे विकास कार्य बताएं, जिससे जनता के जीवन में सकारात्मक बदलाव आए हैं। इसके लिए वह सीएम से बहस करने को भी तैयार हैं। कांग्रेस के सरकार बनने पर बिजली, पानी मुफ्रत करने के बयान पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पंजाब के प्रभारी हैं। वहां पर कांग्रेस की सरकार है। हरीश रावत पहले वहां पर बिजली, पानी मुफ्रत कराएं। इसके बाद उत्तराखंड में बिजली, पानी मुफ्रत करने का वादा करें। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम के बहाने हर वर्ग तक पहुंचने की कोशिश की। आप नेता ने कहा कि उत्तराखंड में भी उस माडल की जरूरत है, जो दिल्ली के लोगों ने अपने लिए चुना। अब तक उत्तराखंड के लोगों के पास विकल्प नहीं था। जनता कांग्रेस और बीजेपी को ही चुनती थी और बदले में भ्रष्टाचार व घोटाले मिलते थे। राज्य में पालीहाउस घोटाला, सब्सिडी घोटाला, छात्रवृत्ति घोटाले हुए। इनमें सरकार के विधायक व मंत्री शामिल रहे। इससे त्रस्त जनता अब बदलाव चाहती है। इस बदलाव के लिए केजरीवाल माडल आफ गवर्नेस एक मजबूत विकल्प के रूप में उत्तराखंड में उपस्थित हुआ है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया का कहना है कि उत्तराखंड में भ्रष्टाचार, शिक्षा, स्वास्थ्य व पलायन अहम समस्या है। आम आदमी पार्टी सरकारी शिक्षा को बेहतर बनाएगी। युवा शिक्षित होकर यहीं रोजगार करने के साथ दूसरों को भी रोजगार देंगे। जिस तरह लोग देश-विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करने का सपना देखते हैं। उत्तराखंड की शिक्षा को इतना बेहतर बनाया जाएगा कि देश-विदेश के लोग यहां आकर पढ़ाई करने का सपना देखेंगे। हल्द्वानी में शनिवार को जनसंवाद कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने आम आदमी से जुड़े भ्रष्टाचार बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, पलायन व रोजगार आदि सभी मुद्दों को छुआ। कहा कि जो विकास दिल्ली में हुए, ईमानदार सरकार बनने पर वह उत्तराखंड में भी अगले पांच साल में हो सकते हैं। राज्य में सरकारी स्कूल बंद हो रहे हैं। जनता भरपूर टैक्स दे रही है, लेकिन यहां की सरकारों ने टैक्स चोरी का काम किया है। टैक्स जमा करने से लेकर खर्च करने तक चोरी की जा रही है। आप सरकार टैक्स जमा करने से लेकर खर्च करने तक में चोरी रोकेगी और उसे जनता के लाभकारी कामों के लिए खर्च किया जाएगा। इस दौरान आम आदमी के उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया, प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, प्रदेश प्रवत्तफा समित टिक्कू, प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार, शिशुपाल सिंह रावत, अमित जोशी आदि मौजूद रहे। उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे। उन्होंने कहा कि नेता जनता देती है और उत्तराखंड का नेता भी इन्हीं से निकलकर आएगा। राज्य का प्रतिनिधित्व वह व्यत्तिफ करेगा, जो उत्तराखंड का मान-सम्मान देशभर में बढ़ाएगा। वह युवाओं के लिए आदर्श होगा।