सोशल मीडिया पर सोनिया गांधी के खिलाफ आपत्ति जनक टिप्पणी से भड़के युकांई
रूद्रपुर। सोशल मीडिया पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और भूतपूर्व प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के खिलाफ आपत्ति जनक टिप्पणी और चित्र डालने के खिलाफ युवा कांग्रेसियों ने सीओ से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। सीओ अमित कुमार को सौंपे ज्ञापन में युकां नेताओं ने कहा कि सोनिया गांधी के जनम दिन पर तमाम लोगों ने उन्हें जन्म दिन की बधाई दी लेकिन ट्रांजिट कैम्प निवासी एक व्यक्ति ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की और उनके आपत्ति जनक चित्र बनाकर सोशल मीडिया पर डाले। जिससे कांग्रेस कार्यकर्ता आहत हैं। उन्होंने उक्त युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन देने वालों में राघव सिंह,मोनू निषाद, अनिल शर्मा,दलजीत सिंह, रहीम अंसारी, कमलेश गुप्ता, रवि कठेरिया, संदीप थापा, ललित सिंह आदि मौजूद थे।