मौसम ने बदली करवट,बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन

0

देहरादून/काशीपुर/गदरपुर। मौसम विभाग का पूर्वानुमान सटीक साबित हुआ। मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न मैदानी क्षेत्रों में बारिश और पहाड़ी जिलों में अधिक ऊंचाई वाले इलाकों बर्फबारी का अलर्ट जारी किया था। आज तड़के मौसम ने करवट बदली और प्रदेशभर में बारिश व बर्फबारी का दौर शुरू हो गया। रुद्रप्रयाग, चमोली की ऊंची चोटियों के साथ की चकराता के लोखंडी में बर्फबारी हुई है। राजधानी देहरादून में भी आज सुबह तड़के से बारिश हुई। उसके बाद कुछ देर के लिए आसमान जरूर साफ हुआ, लेकिन फिर से बादल छा गए। मौसम में आए बदलाव के कारण तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग फिर से गढ़वाल के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। ओले और आकाशीय बिजली गिरने का भी अनुमान है। साथ ही 15 दिसंबर तक पहाड़ के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। काशीपुर-घने कोहरे के बीच पिछले दो दिनों से आसमान पर उमड़ घुमड़ कर रहे बादलों ने सुबह से तेवर तल्ख कर दिए। सर्द हवाओं के साथ रिमझिम बरसात के कारण ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया। मौसम के जानकार बताते हैं कि यह क्रम अभी आगे भी लगातार जारी रहेगा। ज्ञातव्य है कि पिछले 2 दिनों से तराई के इलाके में सूर्य देव के साथ बादलों के लुकाछिपी का खेल जारी है। मौसम के अचानक बदले मिजाज के कारण यहां पिछले 2 दिनों से घने कोहरे के बीच सर्द हवाएं चल रही है। आज सुबह से बादलों में तेज गड़गड़ाहट के बीच मौसम अचानक खराब हो गया और 10 बजने तक तेज बूंदाबांदी शुरू हुई। माना जा रहा है कि बेमौसम बरसात के कारण गेहूं की फसलों को राहत मिलेगी तो वहीं दूसरी ओर तराई के इलाके में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। गदरपुर- मौसम के बनते बिगड़ते मिजाज के बीच में मूसलाधार बारिश ने किसानों के खेतों में गेहूं, मटर और सरसों की फसल को संजीवनी प्रदान की है। मूसलाधार बारिश के बाद ठंड के बढ़ने और कोहरे के आने की भी संभावना बढ़ गई है। शनिवार को मौसम के बनते बिगड़ते मिजाज में कभी धूप तो कभी बादलों के छाने से ठंड की सिहरन के बीच रिमझिम फुहार के दौरान मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। देखते ही देखते निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति हो गई और नालियां बारिश के पानी से गुलजार होकर बह निकली। कुछ देर तक हुई मूसलाधर बारिश के बाद फिर मौसम खुशगवार हो गया। धूप निकलने से लोगों को सर्दी की सिहरन से राहत मिली, वहीं बारिश के होने से किसानों के चेहरों पर अपनी फसलों में पर्याप्त पानी की उपलब्धता होने पर खुशी की झलक दिखाई दी।
जलभराव से सड़कें बदहाल
काशीपुर। हल्की सी बरसात ने शहर की स्थिति को एक बार फिर से नारकीय बना दिया। गîक्का युत्तफ सड़कों पर जगह-जगह जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है तो वहीं दूसरी ओर आबादी वाले मोहल्लों में दर्जनों स्थानों पर एकत्रित कूड़े के ढेर से सड़ांध आने लगी। गंदगी और कीचड़ के कारण लोगों का मार्ग से होकर गुजरना मुहाल है। मोहल्ला कटोरा ताल, काजीबाग, टांडा उज्जैन वैशाली काॅलोनी खड़कपुर देवीपुरा विंध्यवासिनी काॅलोनी लक्ष्मीपुर पट्टðी मजरा समेत शहर के दर्जनों मोहल्लों में जगह-जगह लगे गंदगी के अंबार के कारण संक्रामक बीमारियों का खतरा भी काफी बढ़ने लगा है। फ्लाईओवर निर्माण के कारण एनएच 74 पर स्टेशन रोड बाजपुर रोड महाराणा प्रताप चैक तथा रामनगर रोड की हालत कीचड़ गंदगी के कारण सर्वाधिक बदतर देखी जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.