कुंभ मेले के लिये स्पेशल कोविड अधिकारी तैनात करने के निर्देश
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुंभ- 2021 को लेकर शनिवार को शासन के उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने कुंभ मेले में कोविड के दृष्टिगत एक स्पेशल कोविड अधिकारी तैनात करने, स्थायी निर्माण कार्यों को आगामी जनवरी माह तक पूर्ण करने और अस्थायी निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। अगले साल हरिद्वार में कुंभ का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए तेजी से तैयारियां भी चल रही हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के बीच कुंभ का आयोजन चुनौती भी बना हुआ है। इन सब चुनौतियों से पार पाने और कुंभ के सफल आयोजन के लिए सरकार भी पूरी तैयारी में जुटी हुई है। सरकार कुंभ में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने देना चाहती है। इन सबको को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार कुंभ मेले को लेकर समीक्षा बैठक के दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुंभ में किसी भी तरह की तकनीकी दिक्कतें न आएं, इसके लिए आयुत्तफ गढ़वाल को उच्च स्तरीय तकनीकी टीम उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। सीएम रावत ने कहा कि कुंभ की तैयारियों को लेकर इस प्रकार की व्यवस्था बनाए जाने के लिए कहा गया, जिससे भविष्य में कोई भी कुंभ को लेकर उनके कार्यों को लेकर किसी प्रकार के प्रश्न चिर् िंन लगा पाए।