कैंचीधाम में सिसोदिया ने की पूजा अर्चना, आप नेताओं ने किया स्वागत
डिप्टी सीएम ने कहाः भाजपा व कांग्रेस बागी नेताओं को टिकट देगी आम आदमी पार्टी
नैनीताल। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर स्थित बाबा नीम करौली महाराज के कैचीं धाम स्थित मंदिर में पहुंच माथा टेका। मंदिर के इतिहास के बारे में जाना। पूजा-अर्चना व दर्शन के बाद कहा मंदिर में जो अनुभूति हुई वह कभी जिंदगी में नहीं हुई। इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की बदहाली के लिए भाजपा व कांग्रेस दोनों गुनहगार हैं। जनता गुनहगारों को सजा जरूर देगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस से टिकट की दौड़ से बाहर होने के बाद बागी होने वाले उन्हीं नेताओं को आम आदमी पार्टी जगह देगी, जो देवभूमि के लिए सच्चे मन से कार्य करेगा। कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में मजबूती से कदम आगे बढ़ा रही है। प्रदेश में स्वास्थ्य , शिक्षा तथा स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए काम किया जाएगा। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को बाबा नीम करौली महाराज के आश्रम पहुंचे। मुख्य द्वार पर कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम का स्वागत किया। मंदिर में उन्होंने पूजा अर्चना की। मंदिर प्रबंधन समिति के प्रदीप साह ने मंदिर के विषय में जानकारी दी। प्रबंधक विनोद जोशी ने बाबा के जीवन पर आधारित अमृत कथा पुस्तक डिप्टी सीएम को भेंट की। डिप्टी सीएम ने कहा कि मंदिर में बिताए गए आधे घंटे के समय में जो सुखद अनुभव हुई ऐसी सुखद अनुभूति जिंदगी में कभी नहीं हुई। बाबा प्रदेश तथा दिल्ली व पूरे देश में सुख शांति बनाए रखा। डिप्टी सीएम के हाईवे पर स्थित मंदिर के मुख्य द्वार पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं का जोश दोगुना हो गया । सिसोदिया जैसे ही मुख्य द्वार के अंदर पहुंचे तो कई कार्यकर्ता अंदर जाने लगे। ऐसे में दिल्ली से पहुंचे कुछ सुरक्षाकमियों ने कार्यकर्ताओं को रोक लिया, तब खटीमा व अल्मोड़ा के कार्यकर्ताओं का पारा चढ़ गया। बाद में बमुश्किल वरिष्ठ नेताओं के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ। इसके बाद सिसोदिया हल्द्वानी को रवाना हो गए। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत, अमित जोशी, प्रदीप दुम्का, त्रिलोक जोशी, मयंक शर्मा, कमल दुर्गापाल, देवेंद्र कुमार, संदीप भटनागर आदि मौजूद रहे।