लापता ग्रामीण का शव बरामद,रोडवेज बस ने बाईक सवार को कुचला

0

रामनगर। नगर के ग्राम मनोरथपुर बांसीटीला में उस समप मे दहशत फैल गई जब वहां पर एक अज्ञात व्यत्तिफ का शव बरामद हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास के बाद बताया कि मृतक 1 दिसंबर से घर से बिना बताए लापता था पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज भी की थी। जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात ग्राम लालूपुर बासीटिला क्षेत्र में बरसाती नाले में एक व्यत्तिफ का शव देखने की सूचना ग्रामीणों द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई वही इलाके में शव मिलने से ग्रामीणों में भी हड़कंप मच गया सूचना पर कोतवाल अबुल कलाम ,एसएसआई जयपाल सिंह चैहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने नाले से शव को बाहर निकालते हुए उसकी शिनाख्त के प्रयास कराएं लेकिन काफी देर तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई मामले में कोतवाल ने बताया कि रामनगर कोतवाली में हाल ही में दर्ज गुमशुदगियो की जांच के बाद पता चला कि बरामद शव टेडा रोड लखनपुर निवासी प्रेम राम 60 वर्ष पुत्र गंगाराम का है। उन्होंने बताया कि मामले में मृतक की पत्नी सरूली देवी ने 3 दिसंबर को कोतवाली में अपने पति की गुमशुदगी की तहरीर देते हुए बताया था कि उसके पति 1 दिसंबर को घर से बिना बताए लापता हो गए परिजनों द्वारा तलाश करने पर भी उनका कोई पता नहीं चला है मामले में पुलिस ने प्रेम राम की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी थी रविवार की शाम लापता प्रेम राम का शव मिलने के बाद घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दी जिसके बाद परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है मामले में कोतवाली के एसएसआई जयपाल सिंह चैहान ने बताया कि मृतक को दौरे भी पढ़ते थे तथा वह मानसिक रूप से कमजोर भी था उन्होंने बताया कि मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा उन्होंने बताया कि छोकरी 2 दिन पुराना है तथा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
रोडवेज बस ने बाईक सवार को कुचला
हल्द्वानी। रामपुर रोड पर रोडवेज बस ने एक बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक संडे देर रात को रामपुर रोड पर टांडा बैरियर से पहले एस मोड़ के पास यह हादसा हुआ। बीती रात करीब 11 बजे रोडवेज की बस ने एक बाइक सवार को कुचल दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे 108 की मदद से हल्द्वानी के अस्पताल पहुंचाया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद रोडवेज का चालक बस समेत फरार हो गया। पुलिस ने बस की जानकारी जुटा ली है। पुलिस ने अनुसार युवक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान नैनीताल के तल्लीताल निवासी 20 साल के हर्ष अधिकारी के रूप में हुई। रोडवेज प्रबंधन को भी पूरे मामले की जानकारी दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.