भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले सुरेश गंगवार
देहरादून। ऊधमसिंहनगर जिला पंचायत अध्यक्षा के पति एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश गंगवार ने गत दिवस भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा की। देहरादून में श्री नड्डा के साथ हुई मुलाकात में श्री गंगवार ने ऊधमसिंहनगर जिला पंचायत क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो से भी अवगत कराया। श्री नड्डा ने जिले में हो रहे विकास कार्यो पर प्रसन्नता जाहिर करते हुये श्री गंगवार की पीठ थप थपाई और आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर केन्द्र सरकार की उपलब्धियों एवं नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का आहवान किया। इस दौरान श्री नड्डा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार पूरी ईमानदारी के साथ कार्य कर रही है और राज्य के विकास के लिये निरन्तर प्रयत्नशील है। आगामी विधान सभा चुनाव में भाजपा पुनः पूर्ण बहुमत से सत्ता में आयेगी।