व्यापारियों ने किया किसानों के भारत बंद का समर्थन

0

काशीपुर। अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की सड़कों पर उतरे देशभर के किसानों ने महाआंदोलन के दौरान 8 दिसंबर मंगलवार को भारत बंद का ऐलान किया है। भारत बंद के दौरान आंदोलनकारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन को और हवा देने की संभावना जताई जा रही है। माना जा रहा है कि मंगलवार को भारत बंद के दौरान रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी। देशभर में जगह-जगह चक्का जाम कर पुतले फूके जाएंगे। इस दौरान ट्रांसपोर्टिंग व्यवस्था प्रभावित होने का भी अनुमान है जबकि इमरजेंसी व जरूरी सेवाएं यथावत संचालित रहेंगी। वहीं किसानों के इस आंदोलन को व्यापारी संगठनो ने भी यहां समर्थन देते हुए भारत बंद में सहयोग की बात कही। देवभूमि व्यापार मंडल समिति ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भारत बंद को समर्थन देने की घोषणा की है। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश नरूला के प्रतिष्ठान पर आज आहूत बैठक के दौरान तय पाया गया कि कृषि बिल को वापस लेने की इस लड़ाई में व्यापारी वर्ग किसानों के साथ हैं। बैठक के दौरान देवभूमि व्यापार मंडल समिति के प्रदेश संगठन मंत्री आशीष अरोरा बाॅर्बी ,सुनील टंडन ,विवेक मेहरोत्रा ,गौरव गुप्ता ,विनय अग्रवाल ,राजीव गुप्ता ,स्नेह जुनेजा ,दीपक चावला सौरभ शर्मा ललित अरोरा चंद्रशेखर प्रजापति चर्चित जिंदल अमित गुप्ता तथा मनसूर अली मंसूरी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इसी तरह प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की संपन्न हुई आपात बैठक में कहा कि व्यापारी वर्ग किसानों के साथ है। किसान अन्नदाता है। भगवान का दूसरा स्वरूप है किसान। व्यापारी नेताओं ने किसानों की मांगों को जायज ठहराते हुए कहा कि सरकार को समय रहते कृषि क्षेत्र से जुड़े तीनों नए कानूनों को तत्काल वापस लेना चाहिए। कहा कि यदि सरकार ने मौके की नजाकत को देख्ते हुए फैसले में रददोबदल नहीं किया तो राष्ट्रव्यापी यह आंदोलन भयंकर रूप ले सकता है। बैठक में संगठन के उपाध्यक्ष जतिन नरूला अश्वनी छाबड़ा आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.