अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने की छापेमारी
रूद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में नशा और अवैध शराब की रोकथाम को एक अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत हजारों लीटर कच्ची शराब बरामदगी के साथ ही कई कई हजार लहन नष्ट की। हालांकि शराब माफिया पुलिस के आने से पहले ही मौके से भागने में सफल रहे। रुद्रपुर क्षेत्र में सीओ सिटी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बिन्दुखेड़ा क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके पर करीब 1हजार कच्ची शराब,शराब बनाने के उपकरण बरामद कर हजारों लीटर लहन नष्ट की। बताया जा रहा कि माफिया पुलिस के आने की सूचना पर चलती भट्टियां छोड़ भाग गये। पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगो के खिलाफ कार्रवाई की है और उनकी गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही। सीआ ने बताया कि अवैध शराब के गढ़ में पुलिस का अभियान जारी रहेगा। अवैध शराब रुप से पनप रहा अवैध शराब के कारोबार पर पुलिस सख्ती से नकेल कसेगी। शराब माफियाओं को बख्शा नहीं जायेगा। मौके पर 15भट्टियां तोड़ी गई। टीम में निरीक्षक एनएन पंत,एसएसआई कुलदीप अधिकारी,एसआई महेश कांडपाल,आसिफ हुसैन,महेन्द्र कुमार,अनिल कुमार,प्रमोद कुमार आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे। उधर थाना पंतनगर क्षेत्र में प्रभारी एसओ अनिल उपाध्याय के नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि मारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। थाना ट्रांजिट कैंप में निरीक्षक एलएम जोशी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि कच्ची शराब बरामदगी के साथ ही लहन नष्ट की गई। उधर थाना नानकमत्ता क्षेत्र में एसओ कमलेश भट्ट के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। पुलिस की कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया और मौके से भागने में कामयाब हो गये।