चोरी और लूट की घटनाओं में लिप्त तीन गिरफ्तार
हल्द्वानी । शहर हल्द्वानी के क्षेत्रान्तर्गत चोरी की घटनाओं के खुलासे हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निदेशन में प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी चैकी प्रभारी भोटिया पड़ाव व चैकी प्रभारी मण्डी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा 3 दिसंबर 2020 को घटित घटना जिसमें तीन अज्ञात व्यत्तिफयों द्वारा पर रात्रि में खड़े ट्रक के अन्दर सो रहे ट्रक चालक रहमत के ट्रक के ड्राइवर कैविन के दरवाजे को खोलकर सो रहे चालक की गर्दन पर चाकू रखकर जेब में रखे पर्स को लूट लिया। जिसमें पैन कार्ड व 6900 रुपये नगद थे। अभियोग की विवेचना चैकी प्रभारी मण्डी उपनिरीक्षक दिनेश चन्द्र जोशी द्वारा की जा रही थी । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर तीन व्यत्तिफयों को मण्डी वाईपास रोड़ के पास मय अवैध चाकू के साथ पर गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से उत्तफ घटना में लूटी गयी कुल 4000 रुपये एवं 01 पर्स एवं घटना में प्रयुत्तफ अवैध चाकू भी बरामद हुआ। थाने पर पूछताछ करने पर इनके द्वारा 13 नवम्बर 2020को जजी परिसर हल्द्वानी में न्यायाधीश महोदय के सरकारी आवास में घुसकर की गयी चोरी में हाथ होना भी स्वीकार किया। सम्बन्धित माल को गोला वाईपास जंगल से बरामद कराया गया है। अभियुत्तफगण शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनका लम्बा चैड़ा आपराधिक इतिहास है। उनके पास से 30000 की नगदी, 2 कान की सोने की बाली, 32 इंच एलईडी टीवी, 20 कारतूस 32 वोर, 2 चांदी के नोट और घटना में प्रयुत्तफ अवैध चाकू बरामद किया गया। अभियुत्त फईम का आपराधिक इतिहास है। दूसरे अभियुक्त उवेश भी आपराधिक पृष्ठभूमि का है। पुलिस तीसरे अपराधी जुनैद उर्फ पप्पू के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है। पुलिस टीम में संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, मगंल सिह, प्रताप सिंह नगरकोटी चैकी प्रभारी भोटिया पड़ाव, दिनेश जोशी, चैकी प्रभारी मंडी, रविन्द्र राणा, दिलबर भण्डारी, घनश्याम आर्या, त्रिलोक सिंह, इशरार अहमद, विरेन्द्र चैहान, संतोष बिष्ट, इशरार नबी, मौ. अजहर रहे।