बड़ी खबर..केंद्रीय मंत्री डा- निशंक नाराजः हरकी पैड़ी में धन की बर्बादी ,ड्रीम प्रोजेक्ट के विकास कार्य ठप
हरिद्वार। केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद डा- रमेश पोऽरियाल निशंक ने शुक्रवार को हरकी पैड़ी, आस्था पथ और रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में हो रहे कुंभ मेला कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के 35 करोड़ के सीएसआर फंड से हरकी पैड़ी पर हो रहे कार्यों को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने मौके पर मौजूद अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह और उप मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती से हरकी पैड़ी पर हो रहे काम को पैसे की बर्बादी बताया। उनका कहना था कि यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था, लेकिन उन्हें कार्य से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी गई। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनका सपना था कि हरकी पैड़ी का इस प्रकार विस्तार किया जाए, ताकि लगभग एक लाऽ श्रद्धालु गंगा आरती में हिस्सा ले सकें। इसके लिए ब्रह्मकुंड के दोनों ओर स्टेडियम की तरह बैठने की व्यवस्था इस प्रकार की जानी चाहिए थी कि श्रद्धालुओं को गंगा स्नान में बाधा न हो। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि कार्य शुरू होने से पहले उन्होंने कार्यदायी संस्था वेबकॉम और हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण(एचआरडीए) को इसके लिए पुख्ता कार्ययोजना बनाने को कहा था। लेकिन, उन्हें इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं दी गई और न ही मानचित्र दिऽाया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके से ही बेबकॉम के निदेशक बी, शर्मा को फोन पर फटकार लगाई। साथ ही आगे के काम के लिए अपनी कार्ययोजना को श्रीगंगा सभा से स्पष्ट कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्य की देऽरेऽ कर रहे गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र विद्याकुल, आशुतोष शर्मा को अपनी नाराजगी से अवगत कराते हुए पूरी योजना पर पुनर्विचार करने को कहा। उन्होंने बताया कि वह चाहते थे कि लाइट एंड साउंड के माध्यम से गंगा अवतरण, गंगा आरती और गंगा से संबंधित आख्यानों का लाइव प्रसारण हो, जिसे देश-विदेश में देऽा जा सके। उन्होंने शीघ्र ही कार्यदायी संस्था के अधिकारियों की बैठक बुलाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि, पूर्व राज्यमंत्री पंकज सहगल, भाजपा नेता गौतम, संजय चौपड़ा, आशु शर्मा आदि मौजूद रहे।
बड़ी देर कर दी मेहरबां कुछ कहते कहते और सपना पूरा होगा कैसे?
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार में आयोजित कुंभ मेले के भव्य आयोजन के लिये केद्र की सरकार से आर्थिक पैकेज बढ़ाने की मांग करने हुए अब केंद्रीय मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक के बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा है कि श्री निशंक उपवाच कहते हैं, हर की पौड़ी में जो निर्माण कार्य हो रहे हैं में धन की बर्बादी हो रही है, मेरा सपना टूट रहा है। मैं, श्री निशंक जी से कहना चाहता हूं कि कुंभ कार्यों के साथ जुड़ा हुआ कलाकार तो आपका पुराना साथी है। बड़ी देर कर दी मेहरबां कुछ कहते कहते और सपना पूरा होगा कैसे? कुम्भ के लिए पैसा कितना मिला! जब आप मुख्यमंत्री थे, हमने आपको कुम्भ के लिये 700 करोड़ रूपया दिलवाया था और आज की तुलना में जरा देखिये, यदि 4000 करोड़ रुपया भी मिले तो तुलनात्मक रूप से कम है। हरिद्वार के कुंभ के लिए केंद्र सरकार ने कितना दिया? आप लिखते बहुत अच्छा हैं, मेरे प्यारे प्यारे भाई कुछ आप हरिद्वार की धरती पर लिखिए, वो भी आपसे कुछ लिखने की अपेक्षा कर रहे हैं।