मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमथ ने किया जसपुर में न्यायलय का निरीक्षण
जसपुर ।उत्तराखंड बनने के बाद प्रथम बार उच्च न्यायालय के किसी मुख्य न्यायाधीश ने जसपुर में सिविल जज जूनियर डिवीजन का दौरा किया। जसपुर में उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमथ ने जसपुर न्यायालय का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम जसपुर पुलिस द्वारा उनके गेस्ट हाउस में पहुंचने पर उनको गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। वहां पर जसपुर कांग्रेस के विधायक आदेश चैहान ने उनको ज्ञापन प्रेषित किया। विधायक आदेश चैहान ने ज्ञापन में अपनी मांगों में प्रथम मांग सिविल जज सीनियर डिवीजन की मांग को प्रमुखता से रखा। विधायक ने सप्ताह में एक दिन जसपुर न्यायालय में परिवार न्यायालय का कैंप करने की मांग की । वही विधायक ने तीसरी मांग में जो 19 गांव काशीपुर तहसील से सरकार द्वारा जोड़े गए हैं उनका न्यायिक क्षेत्र जसपुर कोर्ट में रखने की मांग की। विधायक चैहान ने कहा कि कुंडा क्षेत्र के समस्त न्यायिक कार्य जसपुर कोर्ट से ही हूं क्योंकि कुंडा क्षेत्र जसपुर में है और वहां के सारे विभागीय कार्यालय जसपुर से जुड़े हुए हैं। इसके उपरांत उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमथ का न्यायालय भवन में पहुंचने पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शर्मा वे बार एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी एडवोकेट दिग्विजय सिंह चैहान ने मुख्य न्यायाधीश को समस्त अपने वकील साथियों के साथ स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि सिविल जज जूनियर डिविजन न्यायालय की स्थापना 12 मार्च 2018 को जसपुर में हुई थी इसकी स्थापना से जसपुर क्षेत्र के आवाम को बहुत ही सरल तरीके से न्याय मिल रहा है और वह व्यर्थ की भागदौड़ से भी बच रहे हैं। मगर जसपुर क्षेत्र की लगभग 500 मुकदमों की पत्रावली अभी भी काशीपुर के न्यायालय में विचाराधीन है। उन्हें जसपुर न्यायालय में स्थानांतरित करवाया जाये। मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमथ ने बार एसोसिएशन के कार्यालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इसे पूर्ण रूप से कंप्यूटरीकृत कीजिए जिससे आने वाले नए वकीलों को सीखने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े। मुख्य न्यायाधीश ने लाइब्रेरी को पूर्ण रूप से और विकसित करने का भी सुझाव दिया। वही मीडिया प्रभारी दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रथम बार किसी मुख्य न्यायाधीश ने अपने प्रथम दौरे में जसपुर न्यायालय को चुनकर यहां के वकीलों का सम्मान बढ़ाया है। इस दौरान जिला जज नरेंद्र दत्त, सी जे एम धर्मेंद्र भट्टð, बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मुनेश कुमार कोषाध्यक्ष अंकित वर्मा, एडवोकेट राजीव कुमार एडवोकेट, अरविंद चैहान पूर्व अध्यक्ष सुंदर पाल ,भूदेव सिंह सलीम अहमद सी. जे. एत धर्मेंद्र भट्टð व ए एस पी राजेश भट्टð, एस डी एम सुंदर सिंह आदि भी मौजूद थे।