हरदा की अपीलः चुनाव में कोरोना से हट गया था लोगों का ध्यान,दस दिन सावधानी बरतें
देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रदेशवासियों व पार्टी के कार्यकर्ताओं से कोरोना महामारी के प्रति एक बार फिर सावधानियां बरतने की अपील की है। कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखे अपने संदेश के अनुसार कोरोना का बढ़ता हुआ प्रकोप चिंताजनक है। उत्तराऽंड में भी हालात बिगड़ रहे हैं। बिहार के चुनावों ने कोरोना के िऽलाफ संघर्ष की गंभीरता से लोगों का ध्यान हट गया था, जो गलत हुआ है। उत्तराऽंड में शीत का प्रकोप बढ़ रहा है और ये समय कोरोना संक्रमण के लिए बहुत ऽतरनाक है। मैं नहीं जानता उत्तराऽंड में ये कौन सी लहर है कोरोना वायरस की, मगर इस लहर के ऽत्म होने तक या कमजोर पड़ने तक बहुत सावधानी बरतने की आवश्यकता है और एक बात मैं अपने कई दोस्तों से कहना चाहता हूं कि जिनको एक बार कोरोना संक्रमण हो गया है, यह मानना गलत है कि उनको दूसरी बार नहीं होगा, बल्कि यदि दूसरी बार रुसंक्रमण होता है तो बहुत घातक हो रहा है, इसलिए वो लोग विशेष तौर पर सावधान रहें। मैंने भी अगले 10 दिन अपनी सार्वजनिक गतिविधियों को कम करने का निर्णय लिया है।