थालसेवा टीम ने मजदूर का कराया आपरेशन
हल्द्वानी । थालसेवा टीम के सानिध्य में पहाड़ में वाहन खाई में गिरजाने से घायल मजदूर भूरे का रीढ़ की हडडी का आपरेशन सफल रहा। नीलकंठ हाॅस्पिटल हल्द्वानी के अनुभवी डाॅक्टर्स डाॅ गौरव सिंघल, डाॅ भूपेंद्र बिष्ट, डाॅ दीपक पवार , डाॅ अपूर्व गुप्ता और उनकी टीम ने सेवा भाव से इस जरूरतमंद की बड़ी सर्जरी की । दो बड़ी राॅड्स भूरे के शरीर मे डाली गई है, भूरे का आपरेशन नही होता तो लकवा का खतरा था। भूरे का लम्बा इलाज है जिसका खर्च भी अधिक आएगा । नीलकंठ हाॅस्पिटल के डाॅक्टर्स ने इसमे अपनी सेवाओं का योगदान दिया, दवा और पाट्र्स का खर्च लिटिल मिरकल्स फाऊंडेशन ;टीम थालसेवाद्ध ने जन सहयोग से उठाया, ताकि भूरे को नई जिन्दगी मिल सके । भूरे के इलाज के लिए नाइजीरिया से राजीव,गौरव दुग्गल, अनुज माहेश्वरी, संजय,नरेंद्र ढींगरा, संगीता,प्रेम गुप्ता, संदीप गोयल, आशीष अग्रवाल, अशोक राजपाल, आदि के साथ साथ कई अनाम मददगारों ने सहयोग किया । बता दें उपचारसेवा के जरिये टीम थालसेवा जरूरतमंद के इलाज में मदद करती है ।