धूमधाम से मना आम आदमी पार्टी का स्थापना दिवस

0

जसपुर । आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय अग्रवाल के कार्यालय में आम आदमी पार्टी का 9 वां स्थापना दिवस केक काटकर धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर आप नेता अजय अग्रवाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान की वर्षगांठ 26 नवंबर 2012 को औपचारिक रूप से आम आदमी पार्टी का गठन हुआ था । आम आदमी पार्टी जात-पात के भेदभाव से ऊपर उठकर हर वर्ग हर समाज के उत्थान के लिए बिना भेदभाव के कार्य करती है। अजय अग्रवाल ने इस अवसर पर भाजपा व कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि जब से उत्तराखंड बना है तब से जसपुर को विकास की सोच में आगे बढ़ाने के नाम पर कांग्रेस व भाजपा के नेताओं ने यहां की जनता को छला है। अग्रवाल ने कहा आज जसपुर के अंदर औद्योगिक क्षेत्र नहीं है, स्थाई रोडवेज बस स्टैंड नहीं है । जसपुर को रेलवे से ना जुड़े होने की वजह से यहां के व्यापारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अजय अग्रवाल ने कहा आम आदमी पार्टी विकास की सोच रखने वाली पार्टी है और उत्तराखंड में तीसरे विकल्प के रूप में जनता आम आदमी पार्टी को लाने के लिए तैयार बैठी है। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के नेता नरेश कुमार सागर, नफीस अहमद, राजीव कुमार,विजय कुमार,सतनाम सिंह,देवेंद्र सिंह, मोहम्मद अकरम व अन्य पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.