प्रशिक्षु आईएफएस ने अवैध खनन में लिप्त दो ट्रैक्टर ट्राली पकड़े

0

सितारगंज। कैलाश नदी से अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए पूर्व में राजस्व विभाग के अफसर ने माफियाओं के खिलाफ चोरी के नामजद मुकदमे भी दर्ज कराए थे। लेकिन सख्ती नहीं होने से नदी में अवैध खनन बदस्तूर जारी है। जिसका खुलासा प्रशिक्षु आईएफएस ने अवैध खनन में लिप्त दो वाहनों को पकड़कर किया है। कैलाश नदी के साधुनगर, संतफार्म, कश्मीरी फार्म में खनन माफिया दिन रात अवैध खनन करते हैं। नदी से चुराया खनन खुलेआम तस्करी किया जाता है। 2 दिन पहले भी बेखौफ खनन माफिया निधि से चुराया खनिज लेकर सिडकुल रोड में जा रहे थे। प्रशिक्षु आईएफएस अभिमन्यु ने घेराबंदी कर दोनों बहनों को पकड़ लिया। वाहनों पर सीज की कार्रवाई की गई है जिससे माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। बताते चलें कि अवैध खनन के मामले में वर्ष 2016 में प्रशासन की तरफ से कड़ी कार्रवाई की गई थी। पूर्व राजस्व उप निरीक्षक ने कई खनन माफियाओं को नामजद कर चोरी के मुकदमे भी दर्ज कराए थे। लेकिन माफियाओं की पहुंच के कारण सख्ती नहीं हो सकी। इस वजह से खनन माफिया बेखौफ नदी का सीना छलनी करने में जुटे। हालांकि अवैध खनन रोकने को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्त नियम बनाए हैं। इन नियमों पर अभी तक अमल नहीं किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.