फ्लाईओवर निर्माण में देरी पर विधायक चीमा का पुतला फूंका
काशीपुर। फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण कार्य की गति बेहद धीमी होने के कारण शहर की व्यवस्था बद से बदतर हो चुकी है। आधे अधूरे निर्माण कार्य के कारण जहां एक और यातायात व्यवस्था पटरी से नीचे है वहीं दूसरी ओर सड़कों पर उड़ रही बेतहाशा धूल के कारण लोगों का मार्ग से गुजरना मुहाल है। इसी को लेकर आज महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसियों ने निर्माणाधीन फ्रलाईओवर पर धरना प्रदर्शन करते हुए क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा का पुतला दहन किया। कांग्रेसियों ने कहा कि देश व प्रदेश की भाजपा सरकार समाज को विकास की बजाय विनाश की ओर ले जा रही है। अपने उद्बोधन में महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने कहा कि लगभग ढाई सालों से चल रहे फ्रलाईओवर का कार्य अत्यंत धीमी गति से चल रहा है । विधायक चीमा के 19 सालों के कार्यकाल में महिला विकास कार्य जनमानस के सामने हैं वह अभी आधा अधूरा । महानगर अध्यक्ष ने कहा कि फ्रलावर निर्माण कार्य की गति धीमी होने के कारण शहर की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है । विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा को कुंभकरण की नींद से जगाने का प्रयास किया । कांग्रेसियों ने कहा कि क्षेत्र की जनता भाजपा की कथनी और करनी के फर्क को बखूबी समझ चुकी है । 2022 के चुनावों में क्षेत्रीय जनता भाजपा के वादाखिलाफी का मुंहतोड़ जवाब देगी । विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन करने वालों में अरुण चैहान, आशीष अरोरा बाॅर्बी, इंदर सिंह, महेंद्र बेदी ,नितिन कौशिक , सचिन नाडिग एडवोकेट ,मंसूर अली, सुभाष पाल, अरुण लोहनी, हरीश कुमार, ब्रह्मा सिंह पाल, राशिद फारुकी ,सलमान सलमानी, इलियास माहिगीर , निश्चित गुड़िया ,अब्दुल कादिर आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।