बायोटेक्नोलाॅजी के बंद पड़े प्लांट से चोरी के माल सहित दबोचा

0

काशीपुर। रामनगर रोड स्थित वैदिक बायोटेक्नोलाॅजी के बंद पड़े प्लांट से लोहे की वारियां चुराने वाले दो चोरों को पुलिस ने आज मुखबिर की सटीक सूचना पर गिरफ्रतार कर उनके कब्जे से अधिकांश माल बरामद कर लिया। आरोपियों में से एक कबाड़ी बताया जा रहा है। चैकी इंचार्ज कुंडेश्वरी ने बताया कि कबाड़ी लगभग 2 वर्ष पूर्व भी एक मामले में जेल की हवा खा चुका है। घटना के बारे में पुलिस को तहरीर देकर वैदिक बायोटेक्नोलाॅजी प्लांट के प्रबंधक योगेंद्र सिंह चैहान ने बताया कि प्लांट का बायलर पिछले कुछ समय से कतिपय कारणों के चलते बंद है। उसकी भट्टðी में लगी लोहे की 10 वारियों को बीते 20 नवंबर की रााि अज्ञात चोरों द्वारा उड़ा दी गई। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के विरु( मुकदमा दर्ज कर चोरों का पता लगाना शुरू ही किया था कि इसी बीच आज सुबह मुखबिर की सटीक सूचना पर कुंडेश्वरी पुलिस ने रामनगर रोड स्थित सोना फार्म की दीवाल के पास से दो युवकों को घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस की कड़ी पूछताछ में दोनों ने अपना नाम ग्राम रमपुरा निवासी मोनू पुा छापाल तथा दूसरे ने ग्राम बैल जोड़ी थाना कुंडा निवासी जुबेर पुा यासीन बताया। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने मौके से चुराई गई छह बारिया बरामद की। चैकी इंचार्ज कुंडेश्वरी ने बताया कि चोरी की वारदात को मोनू नामक अभियुत्तफ ने अंजाम दिया जबकि जुबेर नमक कबाड़ी को आज लोहे की बारियां खरीदने के लिए बुलाया गया था। चैकी इंचार्ज कैलाश जोशी ने बताया कि पकड़ा गया कबाड़ी जुबेर लगभग 2 वर्ष पूर्व एक संगीन मामले में जेल की हवा खा चुका है। फिलहाल पुलिस ने दोनों अभियुत्तफों से जरूरी पूछताछ के उपरांत आज उन्हें जेल रवाना कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.