धान खरीद बंद होने पर कांग्रेसियों का धरना प्रदर्शन
रूद्रपुर ।धान खरीद केन्द्रों में धान की खरीद बंद होने के खिलाफ कांग्रेसियों ने पूर्व मंाी तिलकराज बेहड़ की अगुवाई में कलेक्टेªट में धरना प्रदर्शन करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपकर खरीद केन्द्रों पर धान खरीद पुनः शुरू कराने की मांग की। इस दौरान पूर्व मंाी बेहड़ ने कहा कि जिले में सहकारी समितियों व अन्य सरकारी संस्थाओं द्वारा धान की खरीद पूर्ण रूप से बंद कर दी गयी है, जिस कारण किसान को धान लेकर दर-दर भटकना पड़ रहा है। किसानों से धान तुलवाई के नाम पर 50 रूपये कुंटल की रिश्वत मांगी जा रही है जोकि बहुत ही शर्म की बात है। किसानों को धान का बकाया आज तक नही दिया गया है, जिस कारण किसान मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहा है। कहा कि उधम सिंह नगर का किसान अन्नदाता के रूप में पूरे उत्तराखंड में व देश में अनाज की पूर्ति करता है। इसके बावजूद जनपद के किसान को अपनी फसल बेचने के लिए आंदोलित होना पड़ रहा है और दर-दर भटकना पड़ रहा है। किसानों को आय दुगनी करने के नाम पर धोखा दिया जा रहा है जबकि किसान को अपनी फसल आज औने-पौने दामों पर बेचनी पड़ रही है।कांग्रेसियों ने डीएम से किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द धान की खरीद शुरू करने के लिए सहकारी समितियों को आदेशित करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में ज्ञापन देने वालों में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा, कांग्रेस नेाी मीना शर्मा, अनिल शर्मा, सीपी शर्मा, नारायण सिंह बिष्ट, राजीव कामरा, नंद लाल प्रसाद, दिनेश पंत, हरीश जोशी, सीमा देवी, दिलीप अधिकारी, सुरेश गौरी, मोनू निषाद आदि सहित कई लोग मौजूद थे।