नंद लाल के साथ हुई बर्बता के खिलाफ डीएम को सौंपा ज्ञापन

0

एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
रूद्रपुर। कांग्रेस के पूर्व मेयर प्रत्याशी नंद लाल की बीते दिनों मुख्यमंत्री के रूद्रपुर आगमन के दौरान पुलिस द्वारा की गयी पिटाई के विरोध में आज कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। दिये गये ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कहा कि 21 नवम्बर को रूद्रपुर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसियों ने लोकतांत्रिक ढंग से विरोध के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विरोध प्रकट किया। इस दौरान पूर्व मेयर प्रत्याशी नंद लाल के साथ पुलिस ने अमानवीय व्यवहार क रते हुए उन पर लाठी चार्ज किया और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गंदी गंदी गालियां दी। पुलिस की पिटाई से नंद लाल के पैर में चोट आयी है। पुलिस का यह कृत्य निन्दनीय और दुखदाई है। लोकतांत्रिक ढंग से विरोध प्रदर्शन करने पर इस तरह की कार्रवाई पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाती है। ऐसा प्रतीत होता है कि नंद लाल पर पुलिस ने जान बूझकर बल प्रयोग कियाऔर बर्बरता से उन पर लाठी चार्ज किया। कांग्रेस नेताओं ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन मे ंएक सप्ताह में उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की और कार्रवाई नहीं होने पर आंदेालन की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा, कांग्रेस प्रदेश सचिव हिमांशु गावा, किशोर कुमार, प्रदीप यादव, फरमान अली, केपी सागर, मित्रपाल, दिनेश पंत, हरेंद्र पाल, प्रांजल गावा, हरप्रीत सिंह आदि समेत कई कांग्रेसी शामिल थे।
नंदलाल पर लाठीचार्ज खिलाफ सरकार का पुतला फूंका
गदरपुर। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बीते दिनों रुद्रपुर आगमन के दौरान कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी नंदलाल पर पुलिस द्वारा भांजी गई लाठियों के विरोध में कांग्रेस कमेटी गदरपुर के तत्वधान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश सरकार का पुतला फूंक कर रोष जताया गया और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। कांग्रेस कमेटी के नगरध्यक्ष विकास सि(ार्थ भुसरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश सरकार का प्रतीकात्मक पुतला लेकर नगर पालिका गेट के सामने पहुंचे जहां उन्होंने जोरदार नारेबाजी के बीच प्रदेश सरकार के पुतले को आग के हवाले कर दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि बीते दिनों मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के रुद्रपुर आगमन के दौरान कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी नंदलाल के ऊपर पुलिस कर्मियों द्वारा लाठीचार्ज किया गया, जबकि उनके द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से अपना विरोध प्रदर्शित किया जा रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन द्वारा सत्ता के दबाव में आकर मेयर पद के प्रत्याशी नंदलाल पर लाठीचार्ज किया जिसके लिए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। पुतला फूंकने वालों में कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान प्रदेश सचिव प्रीत ग्रोवर, जिला योजना समिति के पूर्व सदस्य मोहम्मद आलम, सभासद अमरजीत सिंह, बृजेश कुमार बिल्लन, संजीव झाम, युवक कांग्रेस कमेटी के ब्लाॅकध्यक्ष विशाल मक्कड़ उर्फ विशु, ताहिर हुसैन, संजीव कुमार मंगतराम बत्रा शाहिद हुसैन, मोहम्मद इमरान, गौरव बेहड़, नजाकत अली, जाहिद हुसैन एवं संगम बतरा आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.