त्रिवेंद्र सरकार को आखिरकार झुकना पड़ा: उमा

0

देहरादून। हरिद्वार में स्कैप चैनल के आदेश को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रद्द कर दिया है। आदेश के रद्द होने की खबरें सामने आते ही राजनीति भी शुरू हो गई है। इसको लेकर मीडिया को जारी बयान में आम आदमी पार्टी का कहना है कि मामले को आम आदमी पार्टी ने उठाया था, जिसको प्रदेशभर में आप को लोगों को समर्थन भी मिला। पार्टी नेता उमा सिसौदिया ने कहा कि उनकी मेहनत सफल हुई है। ये जीत आम आदमी पार्टी और आम जनता के संघर्ष का नतीजा है, जिसके आगे सरकार को आखिरकार झुकना पड़ा। उन्होंने कहा कि यह आप की नहीं, बल्कि उत्तराखंड और देश-दुनिया में बसे हिंदुओं की जीत है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी लगातार जनहित के मसले उठा रही है और आगे भी उठाती रहेगी। पूर्व सीएम हरीश रावत को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि इसमें पूरी गलती उन्हीं की है और उनको कुछ नहीं बोलना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.