मैदानी क्षेत्रों में आठ साल से जमे पुलिसकर्मियों को पहाड़ चढ़ाने की तैयारी

0

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने कई वर्षों से एक ही जिले में जमें पुलिस कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन लेने की तैयारी शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार मैदानी क्षेत्रों में तैनात पुलिसकर्मियों को पहाड़ चढ़ाने की तैयारी है। ऐसे पुलिसकर्मियों की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। जिस तरह से दूसरे विभाग में कर्मचारी पहाड़ चढ़ने को तैयार नहीं होते। ठीक उसी तरह पुलिस में भी जवानों से लेकर अधिकारी तक पहाड़ पर नौकरी नहीं करना चाहते हैं। पुलिस में भी निर्धारित सेवाकाल पूरा होने के बाद तबादले किए जाते हैं। इसके बाद भी कई पुलिसकर्मी सेटिंग-गेटिंग के खेल से मैदान में ही तैनात रह जाते हैं। पिछले दिनों आईजी गढ़वाल रेंज ने भी लंबे समय से अटैचमेंट पर चल रहे कर्मचारियों को उनके मूल तैनाती स्थान पर भेजने के निर्देश दिए थे। अब डीजी कानून व्यवस्था ने आठ साल के सेवाकाल को आधार बनाकर सूची तैयार करने को कहा है। पुलिसकर्मियों को पहाड़ पर भी डड्ढूटी कराई जा सके। डीजी अशोक कुमार का कहना है कि अटैचमेंट के कारणों को भी देखा जाएगा। मैदानी क्षेत्रों में तैनात के 8 साल पूरे करने वाले पुलिस कर्मियों को हर हाल में पहाड़ चढ़ना होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.