संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत
काशीपुर। बेहद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मुंह में समाई नव विवाहिता के शव का आज पोस्टमार्टम करने के उपरांत शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। अकस्मात घटी घटना को लेकर मृतका के परिजनों की आंऽें नम रही। जानकारी के मुताबिक सरकड़ा बिश्नोई डिलारी निवासी सर्वेश कुमार ने बीते 25 मार्च को अपनी 22 वर्षीय पुत्री निकिता का विवाह ग्राम भायपुर ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी गौरव कुमार के साथ धूमधाम से किया। बताया जा रहा है कि गत शुक्रवार की सुबह लगभग 11ः30 बजे नवविवाहिता बाथरूम में नहाने के लिए गई। इसी दौरान अचानक वह बाथरूम में बेहोश होकर गिर पड़ी। हालत नाजुक होने पर परिजनों द्वारा तत्काल उसे जसपुर के सीएचसी हाॅस्पिटल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। मृतिका के पति ने बताया कि शुक्रवार के दिन ही दंपत्ति को मौसी के लड़की की शादी में काशीपुर स्थित उदय वाटिका में शामिल होना था लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था। फिलहाल ऽबर लिऽे जाने तक मृतका के मायके पक्ष वालों द्वारा मामले की कोई तहरीर दी पुलिस को नहीं दी गई है।
घर में घुसकर परिवार पर जानलेवा हमला, महिला गंभीर
काशीपुर। निर्माणाधीन नहर में पानी छोड़ने से मना करने पर बाप बेटे समेत एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों ने घर में घुसकर परिजनों पर प्राणघातक हमला करते हुए उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों में एक महिला की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी के मामला संज्ञान में आने पर उन्होंने आरोपियों को हिरासत में लेने के निर्देश दिए हैं। घटना के बारे में पुलिस को तहरीर देकर ग्राम मानपुर निवासी रवि कुमार पुत्र महेश चंद्र ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से गांव में नहर का निर्माण किया जा रहा है। सरकारी ठेकेदार द्वारा समस्त ग्रामीणों को नहर में पानी ना छोड़ने के लिए कहा गया है ताकि काम बाधित ना हो। आरोप है कि मोहल्ले के रामपाल सिंह तथा उसके पुत्र रोहित द्वारा शाम को नहर में पानी छोड़ा जाने लगा। शिकायतकर्ता नहीं जब इसका विरोध किया तो बाप बेटे ने देऽ लेने की धमकी दी। इसके ठीक 15 मिनट बाद आरोप है कि रामपाल सिंह अपने पुत्रों पत्नी व अन्य लोगों के साथ रवि के घर लाठी-डंडों से लैस होकर चढ़ाई कर दी। इस दौरान घर में घुसकर आरोपियों ने शिकायतकर्ता की मां संतोष देवी चाची उर्मिला देवी एवं चचेरे भाई कपिल कुमार को दबोच कर उनके साथ गाली गलौज करते हुए उनकी बुरी तरह पिटाई की। मारपीट की घटना में शिकायतकर्ता की मां के हाथ की हîóी टूट गई है। आज कोतवाली पहुंचे रवि कुमार ने मामले की तहरीर एसएसआई सतीश कापड़ी को देते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई। पुलिस अधिकारी ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मातहत कर्मियों को जरूरी निर्देश दिए हैं।