व्यापारियों ने सीएम को सौंपा ज्ञापन,काशीपुर बाई पास मार्ग को 150 फिट चैड़ा किया जाने का विरोध

0

रूद्रपुर। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को विधायक राजकुमार ठुकराल व्यापार मंडल के प्रदेश संयुत्तफ महामंत्री राजेश बंसल की अगुवाई मे प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने ज्ञापन सौपकर काशीपुर बाई पास मार्ग को 150 फिट चैड़ा किया जाने का विरोध करते हुए एक ज्ञापन प्रेषित किया गया।व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से कहा कि ये तर्क संगत नही है जिसपर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि बाई पास मार्ग की चैड़ाई कम की जाएगी। व्यापारियों ने कहा कि काशीपुर बाईपास को 150 फिट चैड़ा करने का प्रस्ताव किया जा रहा है जो कि किसी भी तरह से तर्क संगत नही है।व्यापारियों ने यह भी कहा कि बाईपास पर न तो बड़े वाहन चलते हैं और न ही कोई ओवर लोड कमिर्शियल वाहन चलते हैं। वर्तमान में रोड की चैड़ाई लगभग 50 फिट है। प्रशासन को सड़क का विस्तारीकरण करना है तो दोनों तरफ 40-40 फिट चैड़ा करके 80 फिट की सड़क बनाकर शहर को सौंदर्यीकरण किया जा सकता है जिससे आवागमन की समस्या से निजात मिल जाएगा व व्यापारियों को नुकसान से भी बचाया जा सकता। व्यापारियों की समस्या को बहुत ही ध्यान पूर्वक से सुनते हुए मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सड़क की चैड़ाई को कम करेंगे। इस समय इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा,महामंत्री हरीश अरोरा,रमेश ढींगरा,अमन भुसारी, अजय, पवन नारंग, राजकुमार सीकरी, नृपेंद्र वर्मन,संजू मुटनेजा,पुलकित तनेजा, शरद गर्ग ,अमनदीप ग्रोवर,साहिल दुआ विनोद,हेमन्त,कर्मदीप सिंह सहित अनेको व्यापारी उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.