उत्तराखंड में अब कोई किसान फांसी पर नहीं लटकेगा: अजय भट्ट
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। नैनीताल और ऊधमसिंहनगर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि आज किसानों के लिये मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसले लिये है। रूद्रपुर में आयोजित कार्यक्रम में संबोधन के दौरान अजय भट्ट ने कांग्रेस नेताओं का नाम लिये बगैर जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि मोदी को किसान विरोधी बताया जा रहा है जिनकी माताजी छोटे से मकान में रहती है जो 18 घंटे काम कर रहे है वह किसान विरोधी कैसे हो सकते है। उत्तराखंड की सरकार ने किसानों के लिये अभूतपूर्व निर्णय लिया है। सांसद भटट ने कहा कि अब किसानों को ब्याज मुक्त ऋण दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर गरीब को रोजगार देने के लिये योजनायें लागम कर रही है। ठेली व्यवसाय के लिये दस हजार का लोन दिया जा रहा है जबकि देशभर के करोड़ों गरीबों को निशुल्क राशन दिया जा रहा है। फिर भी कुछ लोग भाजपा सरकार को बदनाम कर रहे है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में त्रिवेद्र सिंह रावत की सरकार ने किसानों,प्रवासी और स्थानीय बेरोजगारी के लिये स्वरोजगार योजना शुरू की है जो जनकल्याणरी साबित होगी। अब यहां कोई किसान फांसी पर नहीं लटकेगा।