अपहरण काण्ड के मामले में फरार मुख्य आरोपी और महिला भी गिरफ्तार
काशीपुर(दर्पण संवाददाता)। पेपर मिल कर्मी को बलपूर्वक अगवा कर उसके साथ मारपीट व लूटपाट करने के मामले में फरार चल रही महिला समेत मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्रतार कर लिया । दोनों के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुत्तफ़ कार व लूटी गई नकदी बरामद की है। ज्ञातव्य है कि विश्वनाथ पेपर मिल में कार्यरत मौजमपुर सूरज तहसील धामपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश व हाल मधुबन नगर निवासी दीपक कुमार पुत्र हरपाल बीते गुरुवार की रात लगभग 8ः30 बजे डड्ढूटी से वापस घर की ओर लौट रहा था इसी दौरान घर के समीप पहले से घात लगाए क्रेटा संख्या यूके 18 एल/3190 व एस यू वी संख्या एचआर 36आर/8181 पर सवार महिला समेत आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट करते हुए रास्ते से बलपूर्वक अगवा कर लिया। घटना के तत्काल बाद जैसे ही अपहत पेपर मिल कर्मी की पत्नी शिऽा रानी ने पुलिस को इस मामले की ऽबर दी। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर को जब इसका पता चला तो देर रात वह भी काशीपुर पहुंच गए। इस दौरान पुलिस कप्तान के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने कुछ देर की मशक्कत के बाद बदमाशों में से 5 को गिरफ्रतार कर उनके कब्जे से लूटे गए 10 हजार रुपए बरामद करते हुए जरूरी पूछताछ के बाद पांचों को जेल रवाना कर दिया इसके बाद पुलिस किडनैपिंग में लूट कांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपी समेत महिला को गिरफ्रतार करने के जाल बिछाना शुरू किया । इसी बीच मुऽबिर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने रामनगर रोड स्थित देवस्थली में घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। पुलिस की कड़ी पूछताछ में दोनों ने अपना नाम न्यू आवास विकास निवासी मनोज सिंह पुत्र ओंकार सिंह तथा कलश मंडप रोड काशीपुर निवासी प्रियंका चौहान पुत्री गिरिराज बताया। जामा तलाशी में दोनों के कब्जे से घटना में प्रयुत्तफ़ सफेद रंग की कार के अलावा एक बैग व पुलिस को लूट के 5500 रुपए बरामद हुए। लुटेरों को गिरफ्रतार करने वाली पुलिस टीम में एसआई अमित शर्मा महिला एसआई रूबी मौर्य कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार महेंद्र डंगवाल व महिला कॉन्स्टेबल गीता शामिल रहे। पुरुष मित्रें के साथ किडनैपिंग व लूट जैसी सनसनीऽेज वारदात को अंजाम देने वाली प्रियंका चौहान के बारे में पता चला है कि उसका पति से तलाक हो चुका है। उसका पति सूर्या रोशनी में कार्यरत है। गिरफ्रतार अभियुत्तफ़ के एक बेटी है। बताया जा रहा है कि प्रियंका चौहान प्रैमान कैमिकल ट्रेडिंग के नाम से एक फर्म चलाती है। घटना के मुख्य आरोपी मनोज चौधरी से उसके व्यवसायिक संबंध है। सूत्रें का कहना है कि गिरफ्रतार अपहरणकर्ता पेपर मिलों को केमिकल की सप्लाई दिया करते थे।
इन्हें पहले ही भेज चुकी है पुलिस जेल
काशीपुर। लूट व अपहरण जैसी सनसनीऽेज वारदात को अंजाम देने के आरोप में ग्राम जमशेदपुर थाना डिलारी जिला मुरादाबाद निवासी अमित कुमार पुत्र हरपाल सिंह, छीना फार्म ढकिया गुलाबो निवासी सुनील सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह, न्यू आवास विकास काशीपुर निवासी अंकित चौधरी पुत्र बलवीर सिंह, सरोजनी नगर अलीगंज रोड, काशीपुर निवासी विशाल भारद्वाज पुत्र कुलदीप भारद्वाज व ऽड़कपुर देवीपुरा थाना आईटीआई निवासी अशोक ठाकुर पुत्र वेदप्रकाश को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। जबकि मुख्य आरोपी मनोज चौधरी समेत प्रियंका चौहान को आज गिरफ्रतार कर जेल रवाना किया गया।