पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे पालिकाध्यक्ष

0

सितारगंज। नगर पालिका परिसर में पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे, वार्ड सभासदों, नगर वासियों सहित धरने पर बैठ गए हैं। शुक्रवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत पालिका चेयरमैन हरीश दुबे अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। इस दौरान धरना स्थल पर वत्तफाओं ने कहा कि जिला प्रशासन नगर पालिका को बदनाम करने की नियत से तरह-तरह की जांच कमेटी बैठा कर विकास कार्यों को अवरु( कर रहा है, जोकि घोर निंदनीय है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों पर विकास कार्यों को अवरु( करने व मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप भी लगाया। इस मौके पर उनकी निम्न मांगे रही, जैसे जिन ठेकेदारों ने अपने कार्य पूर्ण कर दिए है, उनका तत्काल भुगतान किया जाए, ताकि अन्य रुके विकास कार्यों को सम्पन्न किया जा सके। राजीव गांधी, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लाभार्थियों के निर्माण पूर्ण हो चुके है। उनका भुगतान किया जाये। नगर के विकास कार्याे में बाधक अपर जिलाधिकारी का जिले से अन्य स्थानान्तरण किया जाये। जो कि जिले में पिछले 4 वर्षों से जनपद में तैनात है। नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा किये गए कार्याे, व चल रहे सभी कार्याे की उच्च स्तरीय जांच कराई जाये। जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा पालिका कर्मचारियों पर अनावश्यक दवाब बनाकर परेशान किया जाना तत्काल समाप्त किया जाये आदि प्रमुख रही। इस मौके पर आज धरने पर बैठने वालों में सभासद पंकज रावत, सचिन गंगवार, लक्ष्मण सिंह राणा, नूर बेग, जहूर इस्लाम, रहमत हुसैन, राधेश्याम सागर, मरगूब अंसारी, सोनू माटा, संतोष दुबे, रवि सक्सेना, गंगा सागर, अनिता देवी, सोमवती, हबीब अहमद आदि लोग रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.