बड़ी खबर..कार सवार बदमाशों ने ड्यूटी से घर लौट रहे पेपर मिल कर्मी का अपहरण कर नगदी लूटी, पांच दबोचे

0


काशीपुर(दर्पण संवाददाता)। किडनैपिंग व लूट जैसी सनसनी खेज वारदात को अंजाम देते कार सवार बदमाशों ने डड्ढूटी से घर लौट रहे पेपर मिल कर्मी को देर शाम अगवा कर उसकी बुरी तरह पिटाई करने के बाद बैग में रखी हजारों की नकदी लूट ली। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर को घटना की खबर  लगने पर वह रात्रि लगभग 1ः30 बजे काशीपुर पहुंच गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने तत्परता दिऽाते रातो रात 5 लोगों को दबोच लिया जबकि एक महिला समेत दो अभी फरार बताए जा रहे हैं। जामा तलाशी में पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस को लूटी गई नकदी बरामद हुई है। पुलिस को दी तहरीर में मूल रूप से मौजमपुर सूरज तहसील धामपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश व हाल मधुबन नगर निवासी शिऽा रानी पत्नी दीपक कुमार ने बताया कि उसके पति दीपक कुमार पुत्र हरपाल विश्वनाथ पेपर मिल में कर्मचारी हैं। रोजाना की भांति गत गुरुवार को जब वह डड्ढूटी से घर लौट रहे थे इसी दौरान घर के समीप क्रेटा संख्या यूके 18 एल/3190 व एस यू वी संख्या एचआर 36आर/8181 पर सवार महिला समेत आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रास्ते से बलपूर्वक अगवा कर लिया। घटना के तत्काल बाद जैसे ही अपहत पेपर मिल कर्मी की पत्नी ने पुलिस को इस मामले की खबर दी। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर को जब इसका पता चला तो देर रात वह भी काशीपुर पहुंच गए। इस दौरान पुलिस कप्तान के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने कुछ देर की मशक्कत के बाद बदमाशों में से 5 को धर दबोचा।  किडनैपिंग लूट के आरोप में पकड़े गए पांचों बदमाशों में से चार के बारे में पता चला है कि वह अलग-अलग फाइनेंस कंपनियों में काम करते हैं। बताया जा रहा है कि पकड़े गए मनोज नामक आरोपी का ठाकुरद्वारा मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी एक महिला के साथ पार्टनरशिप में केमिकल प्लांट है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.