युवती को बहला फुसला कर भगा कर ले जाने के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
रुद्रपुर, 22 जून। तीन माह पहले घर में अकेली देख युवती को बहला फुसला कर भगा कर ले जाने के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित दंपत्ति पुलिस के यहां दर दर भटक रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कार्रवाई के नाम पर मुखबिर ने छह हजार रूपये हड़प लिये हैं। उन्होंने एसएसपी कार्यालय भी गुहार लगाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। भदईपुरा निवासी दंपति ने एसएसपी कार्यालय में दिये गये प्रार्थना में पत्र में कहा कि उसकी पुत्री को 18अप्रैल को एक युवक बहला फुसला कर भगा कर ले गया। युवक के खिलाफ कार्रवाई व पुत्री की बरामदगी के लिये पहले रम्पुरा पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था। यहां पर कोई सुनवाई नहंी तो कोतवाली पुलिस से गुहार लगाई। यहां पर भी सुनवाई न होने पर उसने एसएसपी कार्यालय में पहुंच न्याय की गुहार लगाई। दंपति के मुताबिक एसएसपी कार्यालय में 25मई को शिकायत दर्ज कराई। मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। दंपत्ति का आरोप है कि पुलिस के मुखबिर से उससे पुलिस के नाम पर 6हजार रुपये भी ले लिये और कार्रवाई भी नहीं हुई। दंपति का कहना था कि मामले की विवेचना महिला दरोगा कर रही है। इधर केातवाल कैलाश चन्द्र भट्ट ने बताया कि पुलिस के नाम पर रुपये लेने का मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। वह विवेचक से जानकारी लेेंगे। अगर रुपये लिये गये हैं। वह जांच कर आरोपी पर कार्रवाई करेंगे।