पुलिस ने तमंचे के साथ संदिग्ध दबोचा
रुद्रपुर।रम्पुरा पुलिस ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध को हिरासत में लिया तो उसके पास तमंचा बरामद हुआ। पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धारओं के तहत कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश को ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक रम्पुरा चैकी के एसआई जीआर गोला अपने साथ कांस्टेबल हरि किशन और शंकर बुधवार की रात काशीपुर रोड पर गश्त कर रहे और पुलिस जैसे ही कुछ दूरी पर पहंुची। इसी दौरान जवाहर नवोदय स्कूल के पास से एक युवक पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस को उस पर संदेह हुआ और पीछा कर उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास 315बोर का तमंचा बरामद हुआ। उसे कोतवाली ले जाया गया। चैकी प्रभारी रम्पुरा केजी मठपाल ने बताया कि पूछताछ करने पर उसने अपना नाम तरुण सिह पुत्र मक्खन सिंह निवासी थाना नानकमत्ता के मिलक नजीर बताया। उन्होंने बताया कि युवक तमंचा को किसी को देने जा रहा। कहां से लाया और किसको देने जा रहा। पुलिस उसकी जांच कर रही है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकप्रा दर्ज कर लिया और कोर्ट में पेशी को भेजा गया।
लूट का एक और आरोपी गिरफ्तार
काशीपुर। मोहल्ला विजय नगर नई बस्ती निवासी नितिन पुत्र शिव कुमार बीते 17 नवंबर की शाम लगभग 7ः45 बजे रामनगर रोड स्थित रस्तोगी नर्सिंग होम के समीप खड़ा मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रहा था इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उसका कीमती मोबाइल झपट्टðा मारकर लूट लिया और मौके से फरार हो गए। इस दौरान शोर- शराबा होने पर बदमाशों में से एक ग्राम करणपुर थाना कुंडा निवासी वीरू पुत्र हरकेश को स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर मोहल्ला पटेल नगर में दबोच कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया लेकिन इस दौरान खतरा भाग उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया जिसे पुलिस ने घर से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है।