कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह को अपने ही पार्टी के नेता ने सुनाई खरी खोटी
काशीपुर(दर्पण संवाददाता)। कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी तौर पर चल रही गुटबाजी के कारण संगठन की पीसीसी सदस्य एवं पूर्व महापौर प्रत्याशी मुक्ता सिंह को जलालत का सामना करना पड़ा। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती के मौके पर मोहल्ला टांडा उज्जैन स्थित कुष्ठ आश्रम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक युवा कांग्रेसी ने मामूली बात पर महिला नेत्री को ऽूब ऽरी-ऽोटी सुनाते हुए तू तड़ाक की। इस घटना ने कांग्रेस के अंदर चल रही गुटबाजी की एक बार फिर पोल ऽोल कर रऽ दी। मामले को लेकर संगठन में तमाम तरह की चर्चाएं व्याप्त है।ज्ञातव्य है कि आज सुबह महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती के मौके पर मोहल्ला टांडा उज्जैन स्थित कुष्ठ आश्रम में कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रोग्राम के दौरान मामूली बात पर एक कांग्रेसी नेता अचानक आपा ऽो बैठा। उन्होंने कांग्रेस नेत्री मुत्तफ़ा सिंह को भला बुरा कहते हुए सार्वजनिक स्थान पर जलील किया। अपने ही संगठन के कार्यकर्ता द्वारा इस तरह की हरकत किए जाने से आहत महिला नेत्री मौके से चली गई। गौरतलब है कि काशीपुर में वैचारिक भिन्नता के कारण पिछले लंबे समय से कांग्रेस कई धडो में बटी अस्तित्व की तलाश कर रही है। गुटबाजी के कारण पिछले कई चुनावों में हार का सामना करने के बाद कॉंग्रेस वर्ष 2022 के चुनावों में ऽोया अस्तित्व वापस लाने की जद्दोजहद में है लेकिन संगठन के बीच फैली वैचारिक भिन्नता ऽत्म होने का नाम नहीं ले रही । ऐसे में कहा जाए कि हालात ऐसे ही रहे तो कांग्रेस को एक बार फिर से पराजय का मुंह देऽना पड़ सकता है तो अतिशयोत्तिफ़ नहीं होगा। फिलहाल आज प्रोग्राम के दौरान घटी घटना ने कांग्रेस का असली चेहरा एक बार फिर से लोगों के सामने ला दिया।