चमोली जिले में भारी बारिश से तबाही थमने का नाम नहीं ले रही है। बीती रात मलारी के पास भापकुंड में बादल फट गया। इससे पहाड़ी से मलबा बीआरओ के मजदूरों के डेरे के ऊपर आ गया। यहां पर बीआरओ के पांच मजदूर मलबे में दब गए। इनमें से दो मजदूरों के शवों को बरामद कर दिया गया है। एसडीआरएफ, पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है। नीती मोटर मार्ग पर जेलम के पास भी भारी मात्रा में मलबा आने से सड़क बंद है। जेलम से आगे मार्ग परआवाजाही हो रही है।दूसरी ओर, लामबगड़ भूस्खलन जोन के निकट भारी बारिश के बाद बरसाती नाले से करीब 15 मीटर सड़क बह गई है। यहां पर एनएच द्वारा अभी तक हाईवे की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किया गया है। लामबगड़ भूस्खलन जोन पर भी भारी मात्रा में मलबा आया हुआ है। एनएच द्वारा अभी यहां पर मलबे को हटाने का कार्य किया जा रहा है। हाइवे अवरुद्ध होने से 800 यात्री बदरीनाथ धाम की ओर फंसे हुए हैं, जबकि बदरीनाथ जाने वाले एक हजार यात्रियों को पड़गासी पैदल मार्ग से बदरीनाथ के लिए रवाना किया गया है। बदरीनाथ धाम की ओर फंसे यात्री भी पैदल पड़गासी पैदल मार्ग से आ रहे हैं।