नये कोतवाल संजय पाठक ने कसे मातहतों के पेंच
काशीपुर। नवनियुक्त कोतवाल संजय पाठक ने आज कार्यभार ग्रहण करने के बाद मातहत कर्मियों के पेंच कसते हुए कहा कि दायित्वो में कोताही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आज सुबह कोतवाली समेत सभी चैकियों के पुलिसकर्मियों को तलब कर सख्त हिदायत दी और कहा कि यदि डड्ढूटी के दौरान शराब के नशे में कोई पाया गया तो उसकी खैर नहीं। नवनियुक्त कोतवाल संजय पाठक ने साफ किया कि सभी पुलिसकर्मी डड्ढूटी पर समय से उपस्थित हो। उन्होंने अनुशासन को प्राथमिकता देते हुए कहा कि यदि क्षेत्र में कहीं घटना घटित होती है तो ऐसे में वहां अविलंब पहुंचना होगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जरायम कारोबार को समूल खत्म कर देना ही उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने शहर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था को भी पटरी पर लाने के लिए पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने यह भी साफ किया कि चैकी थानों में आए फरियादियों की बात को गंभीरता से सुना जाए। नव नियुक्त कोतवाल संजय पाठक ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत आज क्षेत्र का दौरा करते हुए सभी पुलिस चैकियों का भी बारीकी से मुआयना कर पुलिसकर्मियों को जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश चंद्र कापड़ी, उप निरीक्षक दीपक जोशी, अमित जोशी समेत कोतवाली व सभी चैकियों का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।