एक दूसरे को घूरने पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

0

हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के पप्पू का बगीचा में एक दूसरे को घूरने को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गये। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुयी। दोनों पक्षों के कुछ लोगों ने छतों से एक दूसरे पर पथराव भी किया। जिसमें कई लोगों को चोटें आयी हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। मामले में वार्ड 31 मोहम्मदी चैक इन्द्रानगर निवासी मोनिस पुत्र लाल मोहम्मद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि मोहल्ले के खालिद और उसका भाई भूरा और उनके परिवार के लोगों ने अकारण उसके साथ मारपीट की। जब उनसे मना किया तो उन्होंने ईट पत्थर फैंकना शुरू कर दिया। जिसमें आशिम, शुएब को चोटें आयी हैं। आरोप है कि उक्त लोगों ने पुनः हमले की तैयारी कर रहे हैं जिससे परिवार को जान माल का खतरा बना हुआ है। मोनिस की तहरीर के आधार पर पुलिस ने खालिद और भूरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष के मो. शाहिल पुत्र मेहबूब रजा निवासी पप्पू का बगीचा इंन्द्रा नगर ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसका भाई खालिद परचून की दुकान के पास दूध डेयरी में बैठा था तभी दानिश पुत्र लाल मोहम्मद वहां आ गया और उसके भाई को गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि इसके बाद दानिश का भाई मोनिस और उसके पिता लाल मोहम्मद डंडा लेकर आ गये और उन्होंने डंडे से भाई के सिर पर हमला कर दिया। हमले में इनके साथ गुड, पप्पू व अन्य लोग भी थे। उक्त लोग बाद में घर में घुस आये और मारपीट की। बाद में जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गये। शाहिल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दानिश, मोनिस, गुड्डू, पप्पू, रजा व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांचशुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.