लाॅकडाउन की तरफ बढ़ रहा दिल्ली,केजरीवाल सरकार ने केन्द्र सरकार को भेजा प्रस्ताव
नई दिल्ली।दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे लेकर मीडिया से बात की और बताया कि हमने केंद्र सरकार को छोटे स्तर पर लाॅकडाउन के लिए एक प्रस्ताव भेजा है। यह आंशिक लाॅकडाउन होगा। इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने उन बाजारों को भी बंद करने की बात कही जहां कोरोना के मामले सामने आए हैं। दिल्ली में शादी समारोह में आने वाले लोगों की संख्या भी घटाई गई है। शादी समारोह में अब केवल 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं। सीएम केजरीवाल ने कहा कि भीड़ बढ़ने पर या कोविड प्रोटोकाॅल का पालन नहीं करने पर बाजार बंद कर दिए जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए कुछ अहम निर्णय किए गए हैं। कुछ समय पहले दिल्ली में जब कोरोना के मामले कम हुए थे, कोरोना की स्थिति में सुधार हुआ था तो दिल्ली सरकार ने केंद्र की गाइडलाइंस के मद्देनजर शादियों में 50 से बढ़ाकर 200 तक लोगों के शामिल होने को मंजूरी दी गई थी। लेकिन अब इस आदेश को वापस लिया जा रहा है। अब इसे फिर से 200 से घटाकर 50 किया जा रहा है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि ये प्रस्ताव एलजी साहब के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है। उम्मीद है कि जल्द ही इस पर उनका अप्रूवल आ जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिवाली के समय कुछ बाजारों में लोगों ने कोविड प्रोटोकाॅल का पालन नहीं किया जिसकी वजह से कोरोना तेजी से फैला है। हमने इसे लेकर केंद्र सरकार को प्रस्ताव को भेजा है कि अगर मामले बढ़ते हैं और कोई बाजार लोकल कोरोना हाॅटस्पाॅट बन सकता है तो उसे बंद किया जाए। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि तीसरी वेव का पीक ओवर हो चुका है इसलिए लाॅकडाउन की जरूरत नहीं है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली की 29» जनता का हम टेस्ट कर चुके हैं। होम आइसोलेशन की वजह से केस नहीं बढ़ रहे हैं। दिल्ली में 16500 बेड कोरोना के लिए हैं। प्राइवेट अस्पतालों में बेड की थोड़ी दिक्कत है क्योंकि, सब प्राइवेट अस्पतालों में जा रहे हैं। बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सोमवार को 24 घंटे में 3797 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 99 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, इतने ही समय में 3,560 लोग रिकवर हुए हैं। दिल्ली में अब तक 4,89,202 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 4,41,361 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 7,713 लोगों की मौत हुई है और इस समय 40,128 लोगों का इलाज चल रहा है।