लूटकाण्ड का पुलिस ने दो घंटे में किया खुलासा,41500 की नगदी भी बरामद 

0

हल्द्वानी। थाना बनभूलपुरा क्षेत्र में दिनदहाड़े 41500 की नगदी लूटकर भागे युवक को पुलिस ने महज दो घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से लूटी गयी नगदी भी बरामद कर ली गयी। ग्राम बसानी थाना मुखानी निवासी संजय कुमार पुत्र बिशन राम चैधरी गैस एजेन्सी गुर नानकपुरा मार्केट में भारत गैस होम डिलीवरी सिलेन्डर बांटने का कार्य है। और वह स्वंय छोटा हाथी-यू0के004 सीए 5584 का चालक । बीती शाम वनभूलपुरा क्षेत्र के इन्द्रानगर में अपने साथी/डिलीविरी मैन सुरेश के साथ वह गैस बांटने गया था इन्दिरानगर मस्जिद के पास गैस बांटते समय एक युवक पैस खुले मांगने लगा। इसी दौरान उक्त युवक झपटा मारकर 41,500 रुपये की नगदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गया। घटना की सूचना तत्काल वनभूलपुरा थाने में दी गयी। सूचना पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। थानाध्यक्ष बनभूलपुरा द्वारा गठित पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बडी रोड स्थित बडी मस्जिद के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की और आस पास के लोगों से पूछताछ की । पूछताछ से एकत्र सूचना के आधार पर घटना में सलमान पुत्र सब्बू ठेकेदार निवासी छोटी रोड इन्द्रानगर नैनीताल पब्लिक स्कूल के पास थाना वनभूलपुरा का नाम प्रकाश में आया । जिसे बनभूलपुरा पुलिस ने इन्द्रानगर रेलवे फाटक से गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से लूट के 41500 रुपये बरामद कर घटना को दो घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। खुलसे में पुलिस को सहयोग करने वाले एक नाबालिग युवक को पुलिस ने नगद धनराशि देकर सम्मानित किया। खुलासा करने वाली टटीम में एसआई मनोज पाण्डे, एसआई बलवंत सिंह, रमश्ेा पंत, कांस्टेबल परवेज, अनिल शर्मा, रूप बसंत राणा, सुरेन्द्र नैनवाल, महिला कांस्टेबल सुनीता सीपाल आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.