12 वर्षों के बाद आया हूं बाबा केदार के दर्शनार्थ,दोनों राज्यों में अब कोई विवाद नहीं

0

परिसंपत्तियों को लेकर यूपी और उत्तराखण्ड में कोई विवाद नहींः योगी
देहरादून। उत्तराखंड में पहली बार दोनों राज्य के मुखिया एक साथ बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्घ्होंने बाबा केदार के दर्शन कर शाम को आरती में भाग लिया। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी उनके साथ मौजूद रहे। इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने केदारनाथ धाम के सौंदर्य को निहारने के साथ ही यहां चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। इसके बाद यहां पत्रकारों से बातचीत में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, बाबा केदार का आदेश आया और हम उनके दर्शनार्थ यहां पहुंचे। मुझे 11-12 साल बाद बाबा केदार के दर्शनों का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने 2013 की आपदा का भी जिक्र किया। साथ ही कहा कि पीएम मोदी और राज्य के सीएम त्रिवेंद्र रावत के नेतृत्व में पुनरूद्धार का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि परिसंपत्तियों को लेकर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कोई विवाद नहीं है। अधिकांश मामले सुलझा लिए गए हैं, जो शेष बचे हैं उन पर भी शीघ्र निपटारा कर दिया जाएगा। केदारनाथ दर्शनों को पहुंचे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने उत्तराखंड राज्य निर्माण के बाद उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की परिसंपत्तियों के विवाद पर कहा कि दोनों राज्यों में अब किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। अलकनंदा अतिथि गृह हरिद्वार के विषय में कहा कि यह मामला उच्च न्यायालय में भी लंबित रहा, जिसको लेकर आपसी सहमति से इसे उत्तराखंड सरकार को दिए जाने पर सहमति बनी। यहीं पर एक अन्य अतिथि गृह बनाया गया है, जिस पर यूपी सरकार का स्वामित्व होगा। उन्होंने केदारनाथ धाम में हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। कहा कि पीएम मोदी के कुशल मार्गदर्शन में उत्तराखंड सरकार द्वारा यहाँ पर बहुत बेहतर कार्य किए जा रहे हैं। इसे पूर्व उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रविवार दोपहर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और मौजूद अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। इसके बाद वे बाबा केदार के दर्शन के लिए हेलीकाॅप्टर से धाम के लिए रवाना हुए। धाम पहुंचने पर उन्होंने वहां की सुंदरता को भी निहारा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के केदारनाथ धाम में पहुंचने को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। उनके कार्यक्रम को लेकर जनपद के नवनियुक्त जिलाधिकारी मनुज गोयल और पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर केदारनाथ पहुंचे। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्रियों के कार्यक्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन सहित अन्य व्यवस्थाएं चाक-चैबंद कर दी गई हैं। वहीं, पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि इस वीआइपी कार्यक्रम को लेकर पुलिस मुख्यालय कार्यालय से अतिरिक्त सुरक्षा बल भी मिला है। 16 नवंबर को दोनों सीएम सुबह सात बजे बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे। भगवान बदरी-विशाल का आशीर्वाद लेने के साथ ही योगी आदित्यनाथ वहां उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बनाए जा रहे विश्राम गृह के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दोनों मुख्यमंत्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट आएंगे। वहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.