बड़ी खबर…केदारनाथ में सीएम योगी और त्रिवेंद्र का हेलिकाॅप्टर फंसा,बदरीनाथ में अतिथि ग्रह का भूमि पूजन

0

जय जय केदार..जयघोषों के बीच के पंचकेदारनाथ की उत्सव डोली उखीमठ रवाना 
देहरादून(उद ब्यूरो)। उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम 11 ज्योतिर्लिंग के कपाट आज प्रातः विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ सुबह 8ः30 पर बाबा केदार के कपाट बंद हो गए हैं. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत हजारों की संख्या में शिव भक्त मौजूद रहे. कपाट बंद होने के साथ ही केदारपुरी बर्फ की सफेद चादर में लिपट गई. दरसल केदारनाथ धाम में रविवार रांची भारी बर्फबारी हो रही है, कपाट बंद होने से पहले सुबह 4.00 बजे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र ने बाबा केदार के दर्शन किए। इधर केदारनाथ में हो रही लगातार बर्फवारी के कारण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का हेलीकॉप्टर उड़ान नही भर पा रहा है दोनो मुख्यमंत्री को केदारनाथ धाम से बदरीनाथ पहुँचना है. बदरीनाथ में सीएम योगी आज उत्तरप्रदेश अतिथि ग्रह का भूमि पूजन करेंगे। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे। वहीं सुबह 6.00 बजे केदारनाथ धाम में केदार ज्योतिर्लिंग को समाधि दी गई. इसके बाद आर्मी बेंड की धुन पर हजारों भक्तो की संख्या व भोले के जय जयकारों के बीच बाबा की डोली निकली अपने गद्दीस्थल ओम्कारेश्वर मन्दिर उखीमठ के लिये रवाना हो गये है। बाबा केदार की डोली आज पहले पड़ाव पर रामपुर पहुँचेगी. इसके बाद 17 नम्वर को बाबा की डोली काशी-विश्वनाथ मन्दिर गुप्तकाशी पहुँचेगी. 18 नम्वर को अपने गद्दीस्थल ओम्कारेश्वर मन्दिर में बाबा विराजन होंगे और इसके बाद आगामी 6माह शीतकाल में बाबा की पूजा उखीमठ में ही होगी. ओम्कारेश्वर मन्दिर में श्रदालु बाबा के दर्शन कर पाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.