सिडकुल फैक्ट्री के जीएम समेत तीन ने यूपी में युवती से किया गैंगरेप
पीलीभीत के न्यूरिया थाने में जीएम, फैक्ट्री के अध्यक्ष समेत तीन गैंगरेप का केस दर्ज
सितारगंज(दर्पण संवाददाता)। सिडकुल में महिलाओं को रोजगार देने वाली फैक्ट्री के जनरल मैनेजर, अध्यक्ष समेत तीन आरोपियों ने युवती से पीलीभीत जिले के न्यूरिया थाना क्षेत्र में जबरन गैंगरेप किया। उसका एमएमएस बनाकर वायरल करने की धमकी दी। प्रकरण में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए पीड़ित युवती के मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सिडकुल रोड के एक गांव निवासी युवती ने आरोप लगाया कि वह सिडकुल की श्री दुर्गा पॉलिटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जनरल मैनेजर, अध्यक्ष राकेश सोनी व अमरजीत से पूर्व से परिचित थी। आरोपियों ने उसे पीलीभीत में आंगनबाड़ी केंद्र मे नौकरी दिलाने का वादा किया था। पीड़िता ने आरोप लगाया कि 7 जुलाई 2019 को जीएम व राकेश सोनी अमरजीत सिंह सफेद रंग की बोलेरो में उसे पीलीभीत ले गए। आरोपियों ने दिन भर उसे घुमाया। आरोप है कि वापस आते समय शाम करीब 8 बजे नामजद आरोपियों ने थाना न्यूरिया के ग्राम मेदना के पास वाहन को सड़क किनारे रोक लिया। इसके बाद तीनों आरोपी उसे गन्ने के ऽेत में ले गए। आरोपियों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर जबरदस्ती गैंगरेप किया। इसके बाद एक आरोपी ने उसका एमएमएस बना लिया और शिकायत करने पर वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता के अनुसार वह राहगीरों की मदद से पुलिस के पास पहुंची। इसके बाद पीड़िता ने आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर 11 जुलाई 2019 को पीलीभीत के एसपी से मामले की शिकायत की। प्रकरण में कार्रवाई नहीं होने पर गैंगरेप पीड़िता पीलीभीत न्यायालय की शरण में पहुच गई। कोर्ट के आदेश पर न्यूरिया पुलिस ने सिडकुल सितारगंज में संचालित श्री दुर्गा पॉलिटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जीएम, फैक्ट्री अध्यक्ष राकेश सोनी समेत तीन के िऽलाफ आईपीसी की धारा 376 डी के तहत पिछले माह 10 अक्टूबर 2020 को मुकदमा दर्ज कर तफ्रतीश शुरू कर दी है। जांच के मामले में पुलिस टीम दो बार सिडकुल भी पहुंच चुकी है। पीलीभीत के न्यूरिया थाने के एसएचओ जगत सिंह चौहान के अनुसार सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है। जिसमें विवेचना चल रही है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। सिडकुल चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह ने बताया प्रकरण का घटनास्थल यूपी से जुड़ा होने के कारण उनके संज्ञान में नहीं है।