बड़ी खबर- पुलिस ने पकड़े 11 जुआरी, 1.62 लाख की नगदी बरामद
खटीमा(दर्पण संवाददाता)। पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापामारी करते हुए 11 जुआरियों को मौके से गिरफ्रतार कर लिया। मौके पर डेढ़ लाख से अधिक की नगदी के साथ ही छह वाहन भी जब्त किये गये।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर अवैध गतिविधियों एवं संदिग्धों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण एवं ऽटीमा सीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखविर की सूचना पर स्पर्श चिकित्सालय के पास मुऽबिर की सूचना पर कुमांऊनी तडका रेस्टोरेन्ट की दूसरी मंजिल पर चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारा। पुलिस की अचानक छापेमारी से वहां पर हड़कम्प मच गया। पुलिस टीम ने मौके पर जुआ ऽेलते 11 लोगों नवीन चन्द्र कापडी पुत्र घनानन्द कापडी निवासी कंजाबाग, ऽटीमा , नितिन शाह पुत्र ए एल शाह निवासी सितारगंज रोड ऽटीमा, सुरेश सिंह पुत्र माधो सिंह निवासी टनकपुर रोड ऽटीमा ,भुवन तिवारी पुत्र पी-एन- तिवारी निवासी सितारगंज रोड ऽटीमा , हयात सिंह पुत्र दान सिंह निवासी हिल व्यू कलोनी ऽटीमा, कमत सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी लोहिया हेड रोड ऽटीमा, राजेश सिंह पुत्र गोविन्द सिंह निवासी टनकपुर रोड , अमाऊ ऽटीमा , कुन्दन सिंह पुत्र उमेद सिंह निवासी भुडाई ऽटीमा ,हरीश सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी लोहिया हेड रोड ऽटीमा, संदीप सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी लोहिया हेड रोड ऽटीमा एवं नवीन सिंह पुत्र भुवन सिंह निवासी लोहिया हेड रोड ऽटीमा को गिरफ्रतार कर लिया। मौके पर ताश की गîóी के अलावा फड़ पर रऽे गये 1 लाख 42 हजार 430 रुपये बरामद किये गये। आरोपियों की तलाशी लीने पर उनकी जेब से 20 हजार की नकदी के अलावा 13 मोबाइल भी बरामद हुए। पुलिस ने जुए के अड्डे के बाहर खड़े छह वाहन एक महिन्द्रा कार यूके06 एएच-6441 , बुलेट संख्या यूके 06 एजी -8777 , बाइक यूके 06 के – 8545 , बुलेट यूके 06 ए एम 4639, होण्डा साइन बाइक संख्या यूके 06 आर-9533, प्लसर बाइक संख्या यूके 06 एसी -1431) को भी जब्त कर लिया। पकड़े गये आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पकड़ने वाली पुलिस टीम में क्षेत्रधिकारी मनोज ठाकुर, कोतवाल संजय पाठक, एसएसआई भुवन चन्द्र जोशी,निरीक्षक ललित मोहन रावल , उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह, होशियार सिंह, कांस्टेबल महेन्द्र डंगवाल अनिल भारती ,नवीन ऽोलिया, मो0 शहनवाज,दिनेश ऽडायत ,चन्दर सिंह, नवीन रजवार, देवेन्द्र सिरोला, मोहन कुमार, विजयपाल आदि शामिल थे।