टीचर कालोनी वासियों के भवनों की हालत जर्जर

0

सितारगंज। टीचर कालोनी वासियों के भवनों की हालत जर्जर होने व घरों में पानी, गंदगी आदि से निजात दिलाने को लेकर विधायक सौरभ बहुगुणा ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। बताते चलें कि वार्ड नं 5 सभासद रवि रस्तोगी ने शिक्षकों की परेशानियों को देखते हुये क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा को 1 नवम्बर को माँग पत्र सौपा। जिस पर विधायक सौरभ बहुगुणा ने भी त्वरित कार्यवाही करते हुये मौके पर आज अधिकारियों के साथ पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण कर उनके भवनों नालियों आदि को देख कर उच्चाधिकारियों से बात कर समस्याओं के समाधान हेतु निर्देश दिए। वही सभासद रवि रस्तोगी ने विधायक को बताया कि करीब 30 वर्षों से शिक्षकों की सैलरी से मेंटेनेंस का पैसा विभाग काट रहा है। बावजूद इसके आज तक मेंटेनेंस के नाम पर टीचर काॅलोनी में एक भी रुपया विभाग द्वारा नहीं लगाया गया। विधायक सौरभ बहुगुणा ने जल्द ही कालोनी वासियों को समस्यायों से निजात दिलाने का भरोसा दिया है। इस मौके पर आर ई एस जेई पंकज कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुषमा गौरव, शिक्षा विभाग ऐई रवि मेहरा, इंद्रजीत सिंह चैहान, रामबाबू शुक्ला, भाजपा मण्डल अध्यक्ष विजय सलूजा, अनवार सुहेल, अनिल रस्तोगी, दीपू सनवाल, दयानंद तिवारी, उदय राणा, गुरदीप सिंह चैहान आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.