पुलिस प्रशासन ने निकाली जनजागरूकता रैली,मास्क पहनने न भूलें

0

रुद्रपुर/नानकमत्ता। एसडीएम विशाल मिश्रा,सीओ सिटी अमित कुमार और यातायात सीओ भूपेन्द भंडारी के नेतृत्व में सोमवार को कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत क्षेत्र में पुलिस,सीपीयू,एसएसबी के अलावा एसडीआरएफ जवानों ने कोविड 19 के संक्रमण के दृष्टिगत जनमानस की सुरक्षा के लिये जागरुकता अभियान चलाया। जागरुकता अभियान कोतवाली से प्रारंभ हुआ और नैलीताल होते हुये मुख्य बजार,भगत सिह चैक,गल्ला मंडी,काशीपुर रोड होते हुये कोतवाली पहंुचा। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगो से कोविड-19 के बचाव के प्रति सजग किया और कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग पालन करें। साथ कहा कि घर से निकलते समय मास्क पहनने न भूलें। जागरुकता अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगो को मास्क वितरण किये। अभियान के दौरान सभी के हाथों में कोविड 19 के बचाव से संबंधित विभिन्न तख्तियों व बैनरो लिये हुये थे। इस मौके पर निरीक्षक एनएन पंत के अलावा चैकी प्रभारी आदर्श कालोनी जय प्रकाश चन्द्र,चैकी प्रभारी रम्पुरा केजी मठपाल समेत सीपीयू प्रभारी केएस कन्याल,एसआई सीपीयू बीएस बजेली,एसआई सतपाल पटवाल,एसआई उमेश सोनकर,एसआई जीएस मनकोटी,एसआई  मपरवेश,जगदीश जोशी,सुशील,आरएल भाष्कर,दलीप कुमार,जितेन्द्र कुमार,भूपेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे। नानकमत्ता- दीपावली त्यौहार नजदीक आते ही पुलिस ने कोरोना संक्रमण महामारी से बचाव के प्रति आम जनता को जागरूक करने के लिए फ्लैग मार्च निकालकर जागरूकता अभियान चलाया। आम जनता को कोविड-19 के बचाव की जानकारी दी। जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष कमलेश भट्टð ने पुलिस टीम के साथ नगर के खटीमा मार्ग, सितारगंज मार्ग, गुरुद्वारा मार्ग,एवं ग्रामीण क्षेत्रों में में फ्लैग मार्च निकालकर जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने कहा है कि दीपावली पर्व के दौरान बाजारों में बढ़ रही भीड़ कोरोना महामारी का कारण बन सकती है। सभी व्यापारी दुकानों के सामने गोल निशान बनाएं ताकि लोग शारीरिक दूरी का पालन करते हुए खरीदारी कर सके साथ ही उन्होंने नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं लोगों को मास्क बांटे। थानाध्यक्ष कमलेश भट्टð ने अनिवार्य रूप से मास्क पहने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें तथा समय पर दिन में हाथों को सैनिटाइजर से साफ करने के प्रति जागरूक किया। बिना मास्क पहने घरों से बाहर ना निकले सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे। थानाध्यक्ष कमलेश भट्टð ने लोगों को नशे के प्रति लोगों को जागरूक किया नशे से दूर रहने की अपील की। इस दौरान थानाध्यक्ष कमलेश भट्टð, प्रतापपुर चैकी प्रभारी राजेंद्र पंत, एसआई अवनीश कुमार, एसआई जगत सिंह भंडारी, एसआई नवीन बुधनी। एसआई दीपक कौशिक एसआई नेहा ध्यानी, काॅन्स्टेबल रोहित चैधरी, मोहित वर्मा, नवनीत कुमार, बोविंदर कुमार, हेमचंद फुलारा, रविंद्र वर्मन,प्रकाश आर्य, एसपीओ एवं पुलिस बल मौजूद थीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.